menu-icon
India Daily
share--v1

माफिया को बचाकर माननीय बनाती थी सपा, मैं शैलेन्द्र सिंह बनते-बनते रह गया- बृजलाल

auth-image
India Daily Live

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने माफियाओं के बहाने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला है. इंडिया डेली लाइव कॉन्क्लेव में बृजलाल ने अपने जीवन से जुड़े कई किस्से सुनाए. उन्होंने पुलिस व्यवस्था से जुड़े कई अहम खुलासे भी किए. माफिया मुख्तार अंसारी और कृष्णानंद राय हत्याकांड का जिक्र करते हुए बृजलाल ने कहा है कि एक मामले में अगर मुलायम सिंह यादव ने परमिशन दे दी होती तो आज कृष्णानंद राय आज जिंदा होते.

बृजलाल ने कहा कि एक केस में मुख्तार अंसारी का नाम था लेकिन मुलायम सिंह यादव की परमिशन न मिलने के कारण सजा नहीं हो पाई. मुख्तार अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले तत्कालीन डीएसपी शैलेन्द्र  सिंह का जिक्र करते हुए बृजलाल ने कहा, 'उस केस में मुख्तार का नाम था. जांच हुई और चार्जशीट लगने के पहले फाइल गृह विभाग में और सीएम के पास गई. मुलायम सिंह यादव ने मुन्नर यादव और बाबूलाल यादव की परमिशन तो दी लेकिन मुख्तार अंसारी के खिलाफ परमिशन नहीं दी. मुन्नर और बाबूलाल को 10-10 साल की सजा हो गई. डीएसपी ने अंसारी के पास से लाइट मशीन गन बरामद की थी और उस पर पोटा के तहत केस भी दर्ज किया था. लेकिन मुलायम सिंह सरकार के दबाव के कारण वे कार्रवाई करने से रोक दिए गए और बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया. यही स्थिति मेरे साथ भी बनी थी लेकिन मैं जैसे-तैसे बचने में कामयाब रहा. 

'माफियाओं को सपा ने बनाया माननीय'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर उस वक्त मुख्तार अंसारी को सजा हो जाती तो कृष्णानंद राय आज जिंदा होते और गाजीपुर से चुनाव लड़ रहे होते.' बृजलाल ने आगे कहा कि पहले माफियाओं का समानांतर शासन चलता था और जितने माफिया था उन सबको समाजवादी पार्टी ने माननीय बनाया. उन्होंने आगे कहा, 'चाहे वह मुख्तार अंसारी हो, विजय मिश्रा हो, अतीक अहमद हो, चाहे डीपी यादव हो, चाहे लखनऊ का करुणा शंकर शुक्ला हो.'

बृजलाल ने आगे कहा, 'एक सिपाही के आगे कांपने वाले ये लोग माननीय बनकर दो-दो दर्जन पुलिस लेकर घूम रहे थे. मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि हमारी पुलिस फोर्स को क्रिमिनलाइज किया गया. आज माफियाओं की क्या हालत है पूरा देश जानता है. आज पहली बार सीएम योगी ऐसे हैं जिन्होंने अपराध से कमाई संपत्तियों को जब्त कराया है.'