Shani Dev Uday: साल 2024 में शनि देव राशि परिवर्तन नहीं करेंगे. इसके बावजूद उनका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. मार्च के महीने में वो उदय हो रहे हैं. उदय होने के बाद से वो कई राशियों पर आशीर्वाद बरसाएंगे.18 मार्च को शनिदेव उदय कर रहे हैं. उदय के कुछ महीनों में बाद वो वक्री होंगे. 29 जून को वक्री होने के बाद शनिदेव इसी अवस्था में नवंबर तक रहेंगे. 2024 में शनिदेव तीन महीने तक कई राशियों पर शनिदेव मेहरबान रहेंगे.
18 मार्च को जब शनिदेव उदित होंगे उसके बाद सिंह राशि वाले लोगों के जातकों को आर्थिक लाभ मिल सकता है. अगर आप स्टार्टअप रन कर रहे हैं तो आपको नया इन्वेस्टर मिल सकता है. आपके करियर में डबल ग्रोथ होने की उम्मीद है.
शनिदेव के उदय से तुला राशि वालों को बंपर फायदा होगा. कुंभ राशि में विराजमान शनि देव उदय होते ही तुला राशि वालों को सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं. घर की आर्थिक स्थिति में अच्छी रहेगी. थोड़ा उतार चढ़ाव आ सकता है.
शनि देव के उदित होने के बाद मेष राशि वाले लोगों को उनके कार्य में सफलता मिल सकती है. बिजनेस करने वालों को मुनाफा मिल सकता है. परिवार सुखी रहेगा. निवेश करने के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.