Weekly Horoscope 26 Febuary to 03 March 2024 : 26 फरवरी 2024 से इस माह का अंतिम सप्ताह शुरू हो रहा है. इस साल फरवरी का महीना 29 दिनों का है. अब 4 साल बाद ही यह लीप ईयर आएगा. इस सप्ताह बुध,सूर्य और शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं. इस दौरान सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य योग बना रहे हैं. वहीं, शुक्र और मंगल मकर राशि में विराजमान हैं. राहु ग्रह मीन राशि में रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेंगे, लेकिन ढाई दिन में यह अपनी चाल बदल लेंगे. इसके साथ ही केतु ग्रह कन्या राशि में मौजूद रहेंगे और बृहस्पति मेष राशि में रहेंगे. इस सप्ताह कोई भी ग्रह गोचर नहीं करेगा. यह सप्ताह कुछ राशि वालों के लिए काफी अधिक अच्छा रहने वाला है. इस सप्ताह का अंत 03 मार्च को हो जाएगा.
आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं का एक अनुमान आप राशिफल के माध्यम से लगा सकते हैं. आपके जीवन का शुभ और अशुभ समय ग्रहों और नक्षत्रों की चाल पर निर्भर होता है. इन्हीं ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से ज्योतिषाचार्य आपके राशिफल की व्याख्या करते हैं. पं. सत्यम विष्णु अवस्थी बताते हैं कि राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी पाकर सचेत हो सकते हैं. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं यह नया सप्ताह आपके लिए कैसा समय लेकर आने वाला है.
इस सप्ताह के पहले भाग से ही आप पुत्र व पुत्री की पढ़ाई को लेकर अधिक सक्रिय हो जाएंगे. आप उन्हें उनकी पसंद के किसी शिक्षक के पास पढ़ने जाने के लिए सहमति देंगे. आप देखेंगे कि बच्चों की शुरुआत कुछ अच्छी हो रही है.
आप इस सप्ताह अपने काम-काज को कुछ सुधारने का प्रयास करेंगे. जिससे आप कुछ नए लोगों से अचानक ही संपर्क बढ़ाएंगे.आप देखेंगें कि लोग आपको बढ़िया सहयोग दे रहें हैं. कुछ मामलों में जल्द सहमति बनाने की कोशिश रहेगी.
इस सप्ताह आप देखेंगे कि आपके आस-पास का माहौल बढ़िया बन रहा है. जिससे आप पड़ोसियों के साथ भी अच्छा व्यवहार कर पाएंगे. वैसे इस सप्ताह आप अपनी उम्मीद के अनुसार घर के काम काज निपटाएंगे.
इस सप्ताह के पहले भाग से ही आप देखेंगे कि समाजिक व राजनीतिक जीवन में पकड़ बनाने की चुनौती उभर कर आपके सामने आएगी. जिसे आप और अच्छा बनाना चाहेंगे. इस कारण आपके खर्च भी बढ़ते रहेंगे और लोगों को आपका साथ मिलेगा.
इस सप्ताह के पहले भाग से ही आप देखेंगे कि आपके आर्थिक प्रयासों को सफलता मिल रही है. वहीं, शिक्षा के क्षेत्रों में भी आपको खूब बढ़त मिलेगी.आपका पढ़ाई में मन लगेगा. आगामी परीक्षाओं के लिए आप अपनी तैयारी पर जोर देंगे.
इस सप्ताह के पहले भाग से आप अपने वैवहिक जीवन में पहले से अधिक प्रसन्न रहेंगे. यदि कोई विवाद कर बैठे हैं, और आवेश में आकर धर्मपत्नी को कुछ कह दिया है, तो सुलह-समझौते की स्थिति भी बनेगी.
इन दिनों आप आर्थिक प्रगति की दिशा में सतत् बढ़ने के लिए न सिर्फ सोचेंगे बल्कि सफल भी रहेंगे. जिसके परिणाम स्वरूप आपके लाभ में इजाफा होना तय है. आपके जीवन में खर्चों की अधिकता रहेगी.
इस सप्ताह आप देखेंगे कि घर-आंगन में सुख-शांति की स्थिति मजबूत होगी. जिससे आप खुश तो रहेंगे. वहीं, आप इधर-उधर न तो घूमने का समय निकल पाएंगे और न ही काम को ही अंतिम रूप दे पाएंगे.
इस सप्ताह आप अपने समाजिक संपर्कों को बढ़ाने के लिए अधिक उत्सुक रहेंगे. वैसे इस दिशा में भी आप अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए तैयार रहेंगे. इस सप्ताह आप अपने सगे भाई-बहनों के साथ समांजस्य बना कर चलेंगे.
आप इस सप्ताह देखेंगे कि घर-परिवार का बिगड़ा हुआ माहौल धीरे-धीरे शांति की ओर बढ़ना शुरू हो गया है. इस सप्ताह आपके ग्रह शुभ फल देंगे. इस कारण परिवार के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इस दौरान हो सकता है आप किसी भूमि की खरीद के लिए मन बना लें.
इस सप्ताह के पहले भाग से ही आपके ग्रह सकारात्मक संकेत दे रहे हैं. इससे आपका स्वास्थ्य सामान्य रूप से बेहतर रहेगा. पीड़ाएं व रोग समाप्त होंगे. इस सप्ताह के मध्य मे आप अपने इष्ट मित्रों से मिल सकते हैं.
आप इस सप्ताह के पहले भाग से ही अधिक काम-काज करने में सहज रहेंगे. स्वास्थ्य पहले की तरह ही सामान्य बना रहेगा. इस सप्ताह आप अपनी पत्नी के साथ घर के प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं या फिर इसकी सूची बना सकते हैं.
जिन व्यक्तियों की आयु विवाह योग्य हो चुकी है,लेकिन विवाह में बाधा आ रही है तो उन व्यक्तियों को यह उपाय करना चाहिए. इस उपाय को करने के लिए शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबाल कर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोएं और शनिवार की सुबह स्नान करने के बाद किसी भी बहते जल में इन्हें प्रवाहित कर दें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.