menu-icon
India Daily

Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर गलती से टूट गया है व्रत? तो तुरंत आमजाएं ये 5 खास उपाय, नहीं रूठेंगे भगवान श्री कृष्ण!

Janmashtami Vrat Tips: आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस दिन भक्तजन लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं, जिससे सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. हालांकि, अगर गलती से व्रत टूट जाए तो चिंता की जरूरत नहीं, कुछ सरल उपायों से भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Krishna Janmashtami 2025
Courtesy: Pinterest

Krishna Janmashtami 2025: आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है, जो हर साल श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस दिन भक्तजन लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं, जिससे सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. जन्माष्टमी के व्रत में विशेष रूप से लोग निर्जला या जलाहार व्रत रखते हैं, लेकिन अक्सर यह चिंता रहती है कि अगर व्रत गलती से टूट जाए तो क्या होगा? क्या व्रत खंडित होने से उसका फल नहीं मिलेगा? आइए, जानते हैं इस सवाल का जवाब और कुछ खास उपायों के बारे में.

हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का व्रत रखने से व्यक्ति को खुशहाली, समृद्धि और भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है. शास्त्रों के अनुसार, यदि गलती से व्रत टूट जाए तो चिंता की कोई बात नहीं है. इसे सही तरीके से सुधारने के कुछ सरल उपाय हैं जिनसे आपको भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है.

क्या करना चाहिए?

अगर आपके साथ ऐसा हो जाए कि व्रत टूट जाए, तो सबसे पहले तो घबराएं नहीं. भगवान श्री कृष्ण से क्षमा मांगें और फिर गंगाजल लेकर अपनी शुद्धि करें. आप मन में भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करें कि हे भगवान, मैंने अनजाने में व्रत तोड़ा है, कृपया मेरी भूल को क्षमा करें. इस प्रक्रिया से व्रत के फल को पूरा करने का अवसर मिलेगा.

व्रत टूटने पर क्या मंत्र पढ़ें?

व्रत खंडित होने पर कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना भी फायदेमंद होता है. इन मंत्रों का तुलसी माला से 11 बार जाप करने से भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है.

मंत्र 1:

मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन.
यत्पूजितं मया देवा परिपूर्ण तदस्तु मे॥

मंत्र 2:

ॐ श्री विष्णवे नमः क्षमा याचना समर्पयामि॥

मंत्र 3:

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय.

पीले वस्त्रों का दान करें

अगर व्रत टूटने की वजह से आप चिंतित हैं तो पीले वस्त्रों का दान करें. पीला रंग भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ है और इस रंग के वस्त्रों का दान करने से पुण्य मिलता है. इसके साथ ही, आप गरीब या जरूरतमंद को खाने की पीली चीजें जैसे हलवा, चिउड़े या पीले फल भी दान कर सकते हैं. इस उपाय से माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण बड़े से बड़े पाप भी माफ कर देते हैं और व्रत के पूरे फल की प्राप्ति होती है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.