menu-icon
India Daily

PM शहबाज शरीफ का लड़की संग प्राइवेट वीडियो हुआ लीक! पाकिस्तान में आया भूचाल, यहां समझें पूरा खेला

Shehbaz Sharif Viral video: पाकिस्तान की राजनीति इन दिनों एक कथित अंतरंग वीडियो को लेकर हंगामे में है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है. वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है. 

Anubhaw Mani Tripathi
PM शहबाज शरीफ का लड़की संग प्राइवेट वीडियो हुआ लीक! पाकिस्तान में आया भूचाल, यहां समझें पूरा खेला
Courtesy: x/ @RealBababanaras

Shehbaz Sharif Viral video: पाकिस्तान अपनी और अपनी जनता की बदनामी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ता. एक बार फिर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पूरे पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, इस वीडियो में पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक महिला के साथ सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने पाकिस्तानी सोशल मीडिया और राजनीति में हंगामा मचा दिया है. हालांकि, फैक्ट-चेक में यह वीडियो संदिग्ध और एडिटेड पाया गया है.

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर Baba Banaras™ नामक हैंडल से यह वीडियो साझा किया गया. पोस्ट में दावा किया गया कि अमेरिका की यात्रा और लंदन में प्रॉपर्टी डील के बाद लौटे शहबाज शरीफ का यह पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद उनके इस्तीफे की मांग हो रही है. वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स दो गुटों में बंट गए. एक पक्ष वीडियो को असली बता रहा है, जबकि दूसरा इसे पूरी तरह से एडिटेड कह रहा है.

फैक्ट-चेक में क्या निकली सच्चाई

जब सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जांच की मांग उठी, तो फैक्ट-चेकिंग बॉट @grok को टैग कर इसकी सत्यता पूछी गई. @grok के विश्लेषण के अनुसार, वीडियो में ओवरले, संगीत और विशेष प्रभाव जोड़े गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है. महत्वपूर्ण बात यह है कि पाकिस्तान या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान जैसे डॉन, जियो न्यूज, बीबीसी या फाइनेंशियल टाइम्स ने अब तक इस वीडियो या प्रधानमंत्री के खिलाफ किसी इस्तीफे की आधिकारिक मांग की खबर प्रकाशित नहीं की है.

बलूचिस्तान में बढ़ा तनाव

इसी बीच एक और विवाद ने आग में घी डालने का काम किया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका की यात्रा के दौरान बलूचिस्तान के रेयर अर्थ मिनरल्स और पासनी पोर्ट से जुड़ी एक गुप्त डील की है. कहा जा रहा है कि यह समझौता अमेरिका के साथ किया गया, जिसके तहत अमेरिका इस पोर्ट को विकसित करेगा और बदले में पाकिस्तान वहां के खनिज संसाधनों की सप्लाई करेगा.

कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर वायरल शहबाज शरीफ का यह वीडियो संदिग्ध और फर्जी है. वीडियो में एडिटिंग के स्पष्ट संकेत हैं और किसी भी अधिकृत स्रोत ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक मिसइन्फॉर्मेशन अभियान का हिस्सा हो सकता है. इंडिया डेली लाइव 24 *7 इस वीडियो को प्रमाणिक नहीं माना है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में सोशल मीडिया की सामग्री पर बिना जांच-परख के विश्वास करना खतरनाक हो सकता है.