Greta Thunberg vs Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्वीडन की एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर निशाना साधते हुए उसपर तंज कसा है. ट्रम्प ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में ग्रेटा थनबर्ग पर निशाना साधते हुए उसे उपद्रवी महिला बताया है और तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें डॉक्टर से अपना इलाज कराना चाहिए। ट्रंप ने कहा कि अगर आप कभी उन्हें देखें तो एक युवा होने के बावजूद, वह बहुत गुस्सैल हैं, वह बहुत पागल हैं।
दरअसल इससे पहले जून 2025 में भी डोनाल्ड ट्रम्प ने ग्रेटा थनबर्ग को लेकर कहा था कि मुझे लगता है उसे एंगर मैनेजमेंट की कक्षा में जाना चाहिए. यही मेरी उसके लिए प्राथमिक सलाह है. ट्रंप ने तब ग्रेटा के इजरायल पहुंचने की उनकी कोशिश की भी निंदा की थी. जिसके बाद थनबर्ग ने ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि दुनिया को और अधिक युवा गुस्सैल महिलाओं की जरूरत है.
गौरतलब है कि स्वीडन की एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग द्वारा इज़राइल पर लगातार नरसंहार का आरोप लगाया जाता रहा है और फिलस्तीन व गाजा के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई को अमानवीय करार दिया जाता रहा है. उन्होंने इज़राइल के द्वारा गाजा में की जा रही सैन्य कार्रवाई को लेकर कहा कि मैं बिल्कुल साफ कर दूं, वहां नरसंहार चल रहा है। हमारी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्थाएं फिलिस्तीनियों के साथ विश्वासघात कर रही हैं. वो सबसे भयानक युद्ध अपराधों को भी नहीं रोक पा रहे हैं. हालांकि इज़राइल ने थनबर्ग के आरोपों का खंडन किया है.
आपको बता दें कि स्वीडिश एक्टिविस्ट ग्रेटा उन 479 कार्यकर्ताओं में शामिल थीं, जिन्हें इजरायली सेना ने गिरफ्तार किया था. यह समूग गाजा की नौसैनिक नाकाबंदी तोड़ने की कोशिश कर रहा था. इजरायल ने सोमवार को थनबर्ग सहित 171 लोगों को निर्वासित कर दिया था, जिससे निष्कासित लोगों की कुल संख्या 341 हो गई है.