Diwali 2025 Bhog: दिवाली, हिंदू धर्म का सबसे बड़े और शुभ त्योहारों में से एक है. यह पर्व हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है और इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस रात विधिपूर्वक पूजा और सही भोग अर्पित करने से देवी लक्ष्मी खुश होती हैं और अपने भक्तों के घरों में समृद्धि, सुख और खुशियां भर देती हैं.
अगर आप भी इस दिवाली मां लक्ष्मी और गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो पूजा में इन खास चीज़ों का भोग अवश्य अर्पित करें.
दिवाली पर भगवान गणेश की पूजा के दौरान उनके प्रिय भोग अर्पित करना जरूरी है. गणेश जी को मोदक और बेसन के लड्डू अत्यंत प्रिय हैं. इनके बिना गणेश पूजा अधूरी मानी जाती है. इसके अलावा, पंचमेवा (काजू, बादाम, किशमिश, खजूर, और सूखा नारियल) का भोग भी गणेश जी को अर्पित किया जाता है. इन चीज़ों को भोग में शामिल करके गणेश जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खास भोग अर्पित करने की परंपरा है. उनके प्रिय भोगों में खीर, जो चावल और दूध से बनाई जाती है, सबसे पहले आता है. इसे बनाने में इलायची, केसर और मेवे डालकर खास बनाया जाता है. खील और पताशे भी मां लक्ष्मी को चढ़ाए जाते हैं, जो धन और समृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं. मखाने का भोग भी बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि यह जल से उत्पन्न होते हैं और लक्ष्मी के कमल के आसन से जुड़ी मान्यता रखते हैं. ताजे फल, जैसे कि नारियल, केला, अनार और सिंघाड़ा, भी लक्ष्मी पूजा में अर्पित किए जाते हैं.
मां लक्ष्मी को पीले रंग के मिष्ठान बहुत प्रिय हैं. इस दिन केसर भात या घी का हलुआ चढ़ाने से घर में समृद्धि और खुशहाली आती है. इस दिवाली पर इन विशेष भोगों से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करें और अपने जीवन को धन-धान्य से भरें.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.