Diwali 2025: प्रियंका चोपड़ा, जो आज बॉलीवुड और हॉलीवुड की चमकती सितारा हैं, ने हाल ही में अपनी बेटी मालती मैरी के साथ दिवाली की एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. सोमवार को प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालती और उनके दोस्तों की एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सभी बच्चे खूबसूरत पारंपरिक परिधानों में नजर आए.
मालती ने पीले रंग का लहंगा पहना था और वह अपने घर को दीयों व रंगोली से सजाते हुए दिखीं. प्रियंका ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'मालती की दिवाली पार्टी थी एकदम शानदार' प्रियंका चोपड़ा ने न केवल बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लाखों दिल जीते हैं, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. वह अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
Also Read
- Kaantha Release Date: दिवाली पर फैंस को मिला खास तोहफा, दुलकर सलमान की फिल्म 'कांथा' की रिलीज डेट आई सामने
- Salman Khan Viral Video: 'जुबान फिसली या जानबूझकर?', सलमान खान का बलूचिस्तान-पाकिस्तान वाला बयान वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
- Charmer Song Out: 'आग लगा दिया', दिलजीत दोसांझ के एल्बम 'ऑरा' का नया गाना 'चार्मर' आउट, सान्या मल्होत्रा के डांस मूव्स देख फैंस हुए मदहोश
हाल ही में वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आई थीं और अपनी बेटी मालती के साथ बिताए प्यारे पलों को भी फैंस के साथ शेयर करती रही हैं. इससे पहले प्रियंका ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह और उनके पति निक जोनस एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे. वीडियो में निक, प्रियंका के बालों को बन बनाने में मदद करते नजर आए. प्रियंका ने हंसते हुए कहा, 'हम एयरपोर्ट जा रहे हैं, लाइव रिकॉर्डिंग चल रही है.'
मालती मैरी ने दोस्तों के साथ मनाया दिवाली का त्योहार
उन्होंने निक की इस नई स्किल की तारीफ की और कहा, 'तुम इसमें काफी अच्छे हो गए हो' इस दौरान निक ने बताया कि वह मल्टीटास्किंग कर रहे हैं- एक तरफ प्रियंका के बाल संवार रहे हैं, तो दूसरी तरफ टीवी पर बेसबॉल मैच का मजा ले रहे हैं. प्रियंका की हंसी और उनके बीच की प्यारी नोकझोंक ने फैंस का दिल जीत लिया. मालती की दिवाली तस्वीर को देखकर फैंस ने उन्हें 'अगली देसी गर्ल' का खिताब दे दिया. प्रियंका और मालती की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी मासूमियत और खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं.