iQOO Z10 5G Discount: अगर आप इस दिवाली अपने लिए कोई नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इससे बेहतर ऑप्शन आपको दोबारा नहीं मिलेगा. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है, जो कल यानी 21 अक्टूबर को खत्म हो रही है. यहां से आप अपने लिए एक नया फोन खरीद सकते हैं. iQOO Z10 5G की बात करें तो इसे अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.
iQOO Z10 5G पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही नो कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. चलिए जानते हैं कि आईकू का यह फोन सभी ऑफर्स के बाद कितने में मिलेगा.
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. इसे 19% डिस्काउंट के साथ 20,998 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 3,500 रुपये की EMI देकर भी इसे घर ला सकते हैं. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 19,900 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. कुछ बैंक कार्ड्स के साथ 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
इस फोन में भारत की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी 7300mAh दी गई है. इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद, फोन सिर्फ 0.789 सेमी पर पतला है. इसका वजन केवल 199 ग्राम है. 90W फास्ट चार्जिंग के साथ, आप इसे जल्दी से चार्ज कर सकते हैं. इसके साथ ही एक टॉप-नॉच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस की सुविधा देती है. इसमें बेहद फास्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7s जेन3 दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस से बना है. इसमें 12GB तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है.
फोन में 50MP सोनी कैमरा दिया गया है जो शानदार स्टेबिलाइजेशन के साथ शानदार फोटोज क्लिक करता है. इसके साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. 32MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोटो एडिटिंग, एन्हांसमेंट और सर्च जैसे AI फीचर्स दिए गए हैं. यह फनटच OS 15 पर आधारित एंड्रॉइड 15 पर काम करता है.