Kartik purnima date 2023 : कार्तिक पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन चंद्र देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर अगर कोई औषधि बनाई जाए तो उसका प्रभाव सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक होता है. साल 2023 में कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को है. सालों के बाद कार्तिक पूर्णिमा को औषधि मुहूर्त बनने जा रहा है. इस दिन कुछ आसान से उपायों को करने से रोग मुक्ति मिलती है.
साल 2023 में 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का कार्य काफी शुभ माना जाता है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर बेहद ही शुभ संयोग बन रहा है. इस साल औषधि मुहूर्त को निर्माण और रोग विमुक्त स्नान का मुहूर्त एक साथ बन रहा है. मान्यता है कि इस मुहूर्त में कुछ उपायों को करने से सभी रोगों से छुटकारा मिलता है और व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
साल 2023 की कार्तिक पूर्णिमा के दिन औषधि और रोग विमुक्त स्नान का प्रथम मुहूर्त सुबह 05 बजकर 38 मिनट से 07 बजकर 29 मिनट पर रहेगा. इस मुहूर्त में स्नान-दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. वहीं, इसका दूसरा मुहूर्त शाम को 04 बजकर 30 मिनट से शाम 06 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में ही औषधि मुहूर्त का भी निर्माण हो रहा है.
1- कार्तिक पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त में नहाने के पानी में नीम की पत्ती और हल्दी की गांठ डालकर स्नान करें.
2- इस दिन अच्छे स्वास्थ्य को पाने के लिए शुभ मुहूर्त में स्नान अवश्य करें. मान्यता है कि ऐसा करने से बीमारी से मुक्ति मिलती है और स्वास्थ्य में सुधार आता है.
3- इस दिन आप किसी होम्योपैथिक या आयुर्वेदिक डॉक्टर से औषधि बनवाएं और शुभ मुहूर्त में इसका सेवन करें. इससे आपको काफी लाभ होगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.