menu-icon
India Daily

बच्चों से कोसों दूर रहेंगे मच्छर और कीड़े! बस अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

बच्चों को छोटे कीड़े, खासकर एडीज एजिप्टी मच्छर से बचाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. इस आर्टिकल में दिए गए हैक्स को अपनाने से आसपास मच्छर नहीं भटकेंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mosquitoes Bite Hack India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: सूरज ढलते ही मच्छर अपना हमला शुरू कर देते हैं. आपके कानों के आस-पास भिनभिनाते हैं और खुजली वाले काटने के निशान छोड़ जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दिन में आपके घर के अंदर भी छिपे रह सकते हैं? ये छोटे कीड़े, खासकर एडीज एजिप्टी मच्छर, सुबह और शाम के समय सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं और डेंगू फैला सकते हैं.

हालांकि बाजार में केमिकल-आधारित कॉइल, स्प्रे और इलेक्ट्रिक रिपेलेंट्स की भरमार है, लेकिन ये अक्सर आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए, अगर आप अपने परिवार खासकर बच्चों की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षित और प्राकृतिक तरीका चाहते हैं, तो ये रहे कुछ असरदार घरेलू नुस्खे जो वाकई कारगर हैं!

कपूर का जादू

कपूर एक शक्तिशाली प्राकृतिक मच्छर भगाने वाला उपाय है. बस अपने कमरे में कपूर का एक छोटा सा टुकड़ा जलाएं. आप इसे थोड़ी सी हवन सामग्री में मिलाकर भी खुशबू बढ़ा सकते हैं. इसका धुआं मच्छरों को भगाता है और आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. 

नीम तेल शील्ड

नीम का तेल अपने जीवाणुरोधी और कवकरोधी गुणों के लिए जाना जाता है और यह मच्छरों को दूर रखने के लिए भी बहुत अच्छा है. बाहर निकलने से पहले खुली त्वचा पर नारियल तेल में नीम के तेल की कुछ बूंदें लगाएं. यह न केवल मच्छरों को दूर भगाता है, बल्कि त्वचा को संक्रमण और चकत्ते से भी बचाता है.

नींबू और नीलगिरी के तेल 

नींबू के रस को नीलगिरी के तेल में मिलाकर अपने हाथों और पैरों पर लगाएं. आप इस मिश्रण को अरोमा डिफ्यूज़र में भी डाल सकते हैं. यह मिश्रण आपके घर में एक ताज़ा खुशबू फैलाता है और मच्छरों को दूर रखता है.

सिट्रोनेला ऑयल पावर

सिट्रोनेला घास से निकाले गए इस तेल में नींबू जैसी ताजा खुशबू होती है और यह मच्छरों के खिलाफ अद्भुत काम करता है. बाहर जाने से पहले इसे डिफ्यूजर में कुछ बूंदें डालें या अपने बॉडी लोशन में मिलाएं. यह त्वचा के लिए अनुकूल है और इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं.

साधारण दैनिक आदतें

पूरी सुरक्षा के लिए, पूरी बाजू के कपड़े पहनें, घने पौधों या झाड़ियों के पास बैठने से बचें और हमेशा मच्छरदानी के नीचे सोएं. आप मच्छरों को प्राकृतिक रूप से भगाने के लिए कपूर, पुदीने के पत्ते और लहसुन का इस्तेमाल करके घर पर ही स्प्रे भी बना सकते हैं.