menu-icon
India Daily

स्क्रीम मास्क पहनाकर छात्रों से ग्रुप सेक्स करवाती थी टीचर, स्नैपचैट पर भेजती थी न्यूड तस्वीरें, अब जेल में कटेंगी रातें

चार बच्चों की मां 31 साल की ब्रिटनी फोर्टिनबेरी को जेल की सजा भुगतनी पड़ रही है क्योंकि उस पर 10 से अधिक बच्चों को नशीली दवाएं और शराब पिलाकर उनके साथ यौन संबंध बनाने का आरोप है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Indiana Teacher  Brittany Fortinberry Faces 47 Charges in Expanding Child Abuse Scandal
Courtesy: Grok

Teacher Having Group Sex With Students: नाबालिग छात्रों को स्क्रीम मास्क पहनाकर उन्हें खुद के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर करने वाली बदनाम शिक्षिका पर एक और किशोर को और अधिक घृणित कार्य के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा है. चार बच्चों की मां 31 साल की ब्रिटनी फोर्टिनबेरी को जेल की सजा भुगतनी पड़ रही है क्योंकि उस पर 10 से अधिक बच्चों को नशीली दवाएं और शराब पिलाकर उनके साथ यौन संबंध बनाने का आरोप है. यह पूरा मामला 2024 में शुरू हुआ था और अब उस पर आजीवन कारावास की सजा भुगतने का खतरा मंडरा रहा है.

ब्रिटनी फोर्टिनबेरी, जो चार बच्चों की शादीशुदा मां और इंडियाना के एक स्कूल में पढ़ाती थीं, ने अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल कर नाबालिगों को फंसाया. यह कहानी सिर्फ अपराध की नहीं, बल्कि उन कमजोर बच्चों की है जो भरोसे के नाम पर धोखे का शिकार बने. नया कोण यह है कि कैसे एक टीचर ने ड्रग्स और पैसे के जाल से पूरी पीढ़ी को खतरे में डाल दिया, जिससे समाज में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

नए पीड़ित की गवाही

सितंबर में एक किशोर ने कोर्ट को बताया कि फोर्टिनबेरी ने एक कॉन्सर्ट के दौरान उसे निशाना बनाया. दस्तावेजों के मुताबिक, उसने मशरूम और मारिजुआना जैसे ड्रग्स बांटे और शो से पहले व बाद में यौन संबंध बनाने की कोशिश की. स्नैपचैट पर नंगी तस्वीरें भेजकर उसने उसे ललचाया. पीड़ित ने कहा, "वह किसी को भी ड्रग्स दे देती थी." यह खुलासा मामले को और गहरा कर गया, क्योंकि अब साफ है कि फोर्टिनबेरी का जाल कितना फैला हुआ था.

पुराने आरोपों का बोझ

फोर्टिनबेरी पर पहले से 40 से ज्यादा आरोप थे, जो 13 साल के लड़कों से जुड़े थे. इमिनेंस हाई स्कूल में पढ़ाते हुए उसने तोहफे देकर, सैकड़ों डॉलर ऑफर कर निजी अंगों की तस्वीरें मंगवाईं. एक बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसने 600 डॉलर खर्च कर मॉल से सामान खरीदा, फिर 'स्क्रीम' मास्क पहनाकर ग्रुप सेक्स करवाया. वह स्कूल फोटोज पर ही संतुष्टि पाती और बॉक्सर से वीडियो बनाती. सभी घटनाएं 2024 में हुईं.

धमकियों का जाल

पीड़ितों को चुप रखने के लिए फोर्टिनबेरी ने खुदकुशी की धमकी दी. एक बच्चे ने कहा कि इनकार करने पर वह जबरदस्ती करती या दूसरों को शोषित कर दिखाती. अब आरोपों में यौन दुराचार, नाबालिगों को हानिकारक सामग्री देना और उन्हें भटकाना शामिल है. लेवल 1 फेलोनी के तहत लाइफ जेल हो सकती है. स्कूल डिस्ट्रिक्ट पर भी लापरवाही का मुकदमा चल रहा है.

बच्चों की सुरक्षा पर सवाल

यह मामला इंडियाना के स्कूलों में निगरानी की कमी उजागर करता है. विशेषज्ञ कहते हैं कि टीचर्स की बैकग्राउंड चेक सख्त होनी चाहिए. पीड़ितों के परिवार अब न्याय की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन घाव गहरे हैं. सरकार को ऐसे मामलों में तेज कार्रवाई करनी होगी, ताकि कोई बच्चा फिर न फंसे. फोर्टिनबेरी का केस अन्य राज्यों के लिए चेतावनी है.