menu-icon
India Daily

Aaj Ka Rashifal: आज है ज्येष्ठ महीने का पहला मंगलवार, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Aaj Ka Rashifal: आज से ज्येष्ठ का महीना भी शुरू हो गया है. आज का दिन आपका कैसा रहेगा, चलिए जानते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Rashifal: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और मंगलवार है. प्रतिपदा तिथि आज रात 12:36 बजे तक रहेगी. आज पूरा दिन और पूरी रात पार कर कल सुबह 6:34 बजे तक परिघ योग रहेगा. साथ ही आज सुबह 9:09 बजे तक विशाखा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद अनुराधा नक्षत्र शुरू हो जाएगा. इसके अलावा आज से ज्येष्ठ का महीना भी शुरू हो गया है. आज का दिन आपका कैसा रहेगा, चलिए जानते हैं. 

मेष: आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है. आज आप कुछ महत्वपूर्ण मामलों पर निर्णय ले सकते हैं. धर्म-कर्म और सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि हो सकती है. इस राशि की जो महिलाएं बिजनेस कर रही हैं उनका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. आज का दिन आपके लिए भक्तिमय रहेगा.

वृषभ: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज अपने परिवार और निजी जीवन के लिए कुछ समय निकालना रिश्तों में मधुरता लाएगा. अगर आज आपको कोई बिजनेस डील मिलती है तो उसे पाने के बारे में ज्यादा न सोचें. घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा. लवमेट्स की गलतफहमियां दूर होंगी और नजदीकियां बढ़ेंगी. 

मिथुन: आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है. पिछले कुछ समय से चल रही पारिवारिक समस्याओं के सुलझने से घर में सुकून और शांति का माहौल रहेगा. आज दूसरों के मामले में बिना मांगे सलाह न दें. अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें. आज अपने व्यस्त दिन में से कुछ समय बच्चों के साथ बिताएं. 

कर्क: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. अपने काम में व्यस्त रहें और अनावश्यक गतिविधियों में रुचि न लें. आज का दिन आपके लिए अनुकूल है. अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो पुरानी नकारात्मक बातों को अपने दिमाग से निकाल दें. इससे आपको निर्णय लेने में सहजता महसूस होगी. 

सिंह: आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आज आपका जो काम काफी समय से रुका हुआ था वह पूरा हो जाएगा, जिससे आप खुश रहेंगे. जो काम काफी समय से रुका हुआ था वह आज कम मेहनत में सफल हो सकता है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे. 

कन्या: आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया है. यदि आपके और आपके भाई-बहनों के बीच कोई अनबन चल रही थी, तो वह दूर हो जाएगी. आज आपकी योजनाएं समय पर पूरी होंगी. परिवार को समय देने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आज आप अपने ऑफिस का काम जल्द ही पूरा कर लेंगे.  

तुला: आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आज कार्यस्थल पर आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, अपनी कार्य क्षमता में कमी न आने दें. आज रुका हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आज कर्मचारियों और सहकर्मियों के साथ किसी खास काम पर चर्चा होगी, जो सकारात्मक रहेगी. 

वृश्चिक: आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा. आज आपकी परिस्थितियां पहले से ज्यादा अनुकूल रहेंगी. व्यावसायिक क्षेत्र में आज आपको मेहनत से ज्यादा लाभ मिलेगा. आज आपको धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे. आज आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. आज आप ऑफिस के जरूरी काम निपटाने में व्यस्त रहेंगे. 

धनु: आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. छात्रों को अपनी मेहनत का बेहतर परिणाम मिलेगा. दांपत्य जीवन में खुशियों का माहौल रहेगा. आज बच्चों कीआज आप धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. साथ ही आपको किसी धार्मिक अनुष्ठान में जाने का मौका भी मिल सकता है. 

मकर: आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. आपके व्यापार में लाभ के योग हैं. आप कोई साइड बिजनेस भी कर सकते हैं. जिससे लाभ की संभावना बनेगी. राजनीति में रुचि रखने वालों को कोई बड़ा पद मिलने का योग है. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. कोई नया काम शुरू करें, उसमें आपको सफलता मिलेगी. 

कुंभ: आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है. आज आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएंगे, जिसमें आपका चयन हो सकता है. नया व्यापार शुरू करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लें, ताकि आपका व्यापार अच्छे से चले. लाइब्रेरी के कारोबारी नई ब्रांच खोलने का मन बना सकते हैं. 

मीन: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको किसी के मामलों में दखल देने से बचना चाहिए. अगर आप किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर लें. किसी निवेश से आपको बड़ा आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है.