menu-icon
India Daily

Manali Zipline accident: मनाली एडवेंचर पार्क में हादसा, जिपलाइन की टूटी बेल्ट, 12 साल की बच्ची 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी

हिमाचल के मनाली में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें 12 साल की लड़की त्रिशा बिजवे ज़िपलाइनिंग के दौरान केबल टूटने से गंभीर रूप से घायल हो गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Manali Zipline accident
Courtesy: X

Manali zipline: हिमाचल के मनाली में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें 12 साल की लड़की त्रिशा बिजवे ज़िपलाइनिंग के दौरान केबल टूटने से गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना मनाली के एक लोकप्रिय एडवेंचर स्पोर्ट्स स्थल पर हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हादसे ने पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

नागपुर की रहने वाली त्रिशा अपने परिवार के साथ मनाली में छुट्टियां मनाने आई थी. वीडियो में दिखाया गया है कि वह ज़िपलाइनिंग का आनंद ले रही थी, लेकिन अचानक केबल टूट गई और वह पत्थरों पर जा गिरी. वीडियो में एक व्यक्ति की आवाज़ सुनाई देती है, "लड़की गिर गई." यह दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया. घटना के तुरंत बाद त्रिशा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे विशेष उपचार के लिए दूसरी सुविधा में स्थानांतरित किया गया. त्रिशा के पिता प्रफुल बिजवे ने बताया, "कई फ्रैक्चर होने और ऑपरेशन के बाद अब उसकी हालत स्थिर है."

सोशल मीडिया पर उमड़ा आक्रोश

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं उकसाई हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, "मनाली में ज़िप लाइन दुर्घटना. कृपया कोशिश करें और यह सब करने से बचें. मुझे यह भी नहीं पता कि इन लोगों की निगरानी कौन और कितना करता है और हर मौसम में वे पैसे कमाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं." एक अन्य यूजर ने कहा, "यह बिल्कुल भयानक है. इन उपकरणों पर समाप्ति तिथि होनी चाहिए और उनकी विश्वसनीयता प्रमाणित करने के लिए एक एजेंसी होनी चाहिए. यह लापरवाही, लापरवाही लगती है." तीसरे ने टिप्पणी की, "भारत में एडवेंचर ज़्यादातर मामलों में व्यावसायिकता की कमी और ऑपरेटरों द्वारा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण एक दुस्साहस बन जाता है. इससे बचें."

सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

यह हादसा भारत के पर्यटन स्थलों पर एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है. कई लोगों ने ऑपरेटरों की लापरवाही और निगरानी की कमी को ज़िम्मेदार ठहराया है. मनाली डीएसपी ने बताया कि ज़िपलाइन संचालकों और त्रिशा के परिवार के बीच आपसी समझौता हो गया है. हालांकि, इस घटना ने स्थानीय पुलिस और पर्यटन अधिकारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा के लिए मजबूर किया है.