menu-icon
India Daily
share--v1

IND vz NZ: टीम इंडिया की घटिया फील्डिंग, जडेजा के बाद बुमराह ने भी छोड़ा लड्डू कैच, देखें VIDEO

IND vz NZ: वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फील्डिंग के मामले में बहुत निराश किया. जडेजा के बाद अब जसप्रीत बुमराह ने भी आसान कैच छोड़ा है.

auth-image
Bhoopendra Rai
IND vz NZ: टीम इंडिया की घटिया फील्डिंग, जडेजा के बाद बुमराह ने भी छोड़ा लड्डू कैच, देखें VIDEO

IND vz NZ: वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया आज अपना 5वां मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों ने फील्डिंग से निराश किया. भारतीय टीम ने डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र को जीवनदान दिए. रवींद्र जडेजा के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी एक आसान सा कैच छोड़ दिया है, जिससे फैंस हैरान रह गए.

बुमराह ने छोड़ा आसान कैच

दरअसल, भारत के लिए कुलदीप यादव 33वां ओवर लेकर आए थे. उन्होंने इस ओवर की 5वीं गेंद पर बढ़िया बैटिंग कर रहे मिचेल ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की थी, लेकिन टाइम सही नहीं हुआ. बुमराह दौड़कर गेंद के पास आ गए थे, लेकिन ये सरल कैच उनके हाथों पर गिरा और छिटक गया. बॉल बाउंड्री लाइन से चट हो गई. इस तरह मिचेल को जीवनदान मिला और उन्होंने शतक ठोक दिया. उस वक्त मिचेल 69 रनों पर बैटिंग कर रहे थे.

जडेजा ने छोड़ा था रचिन का कैच

जसप्रीत बुमराह से पहले इसी मुकाबले में रवींद्र जडेजा भी आसान कैच छोड़ चुके हैं. उन्होंने 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर  बैकवर्ड प्वाइंट एरिया में  रचिन रवींद्र का कैच टपकाया था. उस वक्त रचिन 12 रनों पर बैटिंग कर रहे थे. इसके बाद वह 75 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस मौका का पूरा फायदा उठाया और डेरिल मिशेल के साथ 159 रनों की बड़ी साझेदारी की और टीम को बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो अब तक 41 ओवर का खेल हो चुका है. न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 222 रन बना लिए हैं. क्रीज पर डेरिल मिशेल 100 रन बनाकर नाबाद हैं. ग्लेन फिलिप्स 15 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल