Viral Video : सड़क पर चलने के लिए ट्रैफिक नियम बने हुए हैं. लेकिन लोग बार बार इन नियमों को तोड़ते हुए देखे जाते हैं. जो कि सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल भी होते रहते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार चला रही महिला एक पुलिस वालो को बिना हेलमेट बाइक चलाने के लिए पुछती है.
वैसे तो आपने सड़क पुलिस द्वारा लोगों के गाड़ी का चलाने करते देखा होगा. लेकिन इस वायरल हो रहे वीडियो में एक कार चलाती एक महिला बाइक चलाने वाले पुलिस वाले को ही ट्रैफिक नियम के कारण रोक देती है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार चला रही एक महिला के बगल से एक पुलिस वाला बाइक से निकलता है. पुलिस वाला हेलमेट नहीं लगाया होता है. जिस वजह से कार चला रही महिला चलती कार से ही पुलिस वाले को हेलमेट के लिए पुछने लगती है. पुलिस वाला हेलमेट का नाम सुनते ही पहले तो शर्माता है और फिर बात को घुमाते हुए महिला को जवाब देता है कि आपको जाना कहा है. जिस पर महिला जवाब देती है कि पहले हेलमेट लगाओ. वहीं पुलिस को टोकने वाली महिला जो कार चला रही होती है. वो खुद सीट बेल्ट नहीं लगाई होती है.
Kalesh b/w a Woman and Police Officer over not wearing a helmet pic.twitter.com/msuGVbnPmA
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 8, 2023
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने पोस्ट ने किया है. इस वीडियो को देखकर कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि अरे ओ मैडम आप खुद सीट बेल्ट नहीं लगाई हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि पुलिस वाले केवल चलान काट कर पैसा वसुलते हैं अपने नियम कानून भूल जाते हैं.