menu-icon
India Daily
share--v1

ट्रेन पर अगर आसमानी बिजली गिर जाए तो यात्रियों का क्या होगा? कभी सोचा है

आपने देखा होगा कि जब किसी इंसान पर आसमानी बिजली गिरती है तो उस इंसान की मौत हो जाती है. ऐसे में सवाल वाजिब है कि अगर ट्रेन पर बिजली गिर जाते तो उसमें बैठे यात्रियों का क्या होगा.

auth-image
Sagar Bhardwaj
ट्रेन पर अगर आसमानी बिजली गिर जाए तो यात्रियों का क्या होगा? कभी सोचा है

Indian Railways: भारत में हर साल 13,523 ट्रेनें चलती हैं. सर्दी-गर्मी कोई भी मौसम हो ट्रेन के पहिए कभी नहीं थमते. पटरी वगैरह खराब होने पर भले ही ट्रेन के पहिए थमते हों वरना अन्य किसी मामलों में कभी भी ट्रेनों को नहीं रोका जाता है.

ट्रेन पर अगर आसमानी बिजली गिर जाए तो यात्रियों का क्या होगा

चूंकि ट्रेनों में प्रति दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं इसलिए उनकी सुरक्षा से जुड़ा एक बेहद ही जरूरी सवाल दिमाग में कौंध गया. सवाल ये है कि अगर ट्रेन पर आसमानी बिजली गिर जाए तो ट्रेन में बैठे यात्रियों का क्या होगा?

आपने देखा होगा कि जब किसी इंसान पर आसमानी बिजली गिरती है तो उस इंसान की मौत हो जाती है. ऐसे में सवाल वाजिब है कि अगर ट्रेन पर बिजली गिर जाते तो उसमें बैठे यात्रियों का क्या होगा.

बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे यात्री

तो इसका जवाब ये है जनाब कि ट्रेन को बेहद मजबूती से बनाया जाता है. इसका बाहरी हिस्सा लोहे और स्टील का बना होता है जबकि इसका अंदरूनी हिस्सा लकड़ी का बनाया जाता है जिससे ट्रेन पर बिजली गिरने के बाद भी इसमें बैठे यात्री पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं.

यह भी पढ़ें: इस जगह से गुजरते ही ट्रेनों की बत्ती हो जाती है गुल, छा जाता है अंधेरा, हैरान कर देगी वजह