Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो आपको राजा भी बना सकता है और एक ही वीडियो आपकी वाट भी लगा सकता है. इसलिए कोई भी चीज पोस्ट करने से पहले एक बार सोचना जरूर चाहिए कि उसका क्या प्रभाव पड़ेगा. खासकर अगर भारत को लेकर पोस्ट करने से पहले आपको उस चीज के बारे में बारीकी से जान लेना बहुत ही जरूरी है. अमेरिकी की एक इन्फ्लुएंसर तारा कटिम्स ने ऐसी ही गलती कर दी, जिसके बाद इंडियंस ने उन्हें जमकर सुनाया.
im sorry did this woman just say that she went on a "slums tour" ????? pic.twitter.com/aYyFwUOluI
— kp (@earthlykisssed) March 16, 2024
विडीयो में वो मुंबई के धारवी के स्लम एरिए का सीन दिखाती है. जिसके बाद भारतीयों का पारा सनक जाता है. दरअसल, ऐसा लग रहा है कि उन्होंने जानबूझकर स्लम वर्ल्ड का इस्तेमाल किया था. इसके बाद भारतीयों ने सोशल मीडिया पर उन्हें अमेरिका के भिखारियों की याद दिला दी.
This is #America pic.twitter.com/l3TV4i0sxc
— Osum Bharat ( मोदी का परिवार ) (@Osumarts) March 22, 2024
कुछ यूजर्स ने लिखआ की गरीबों का इस तरह से मजाक उड़ाना गलत है. तो वहीं एक यूजर ने लिखा की गरीबी अमेरिकी इन्फ्लूएंसर के पास इतने पैसे ही नहीं थे कि वो और कहीं की सैर कर सके इसलिए उसने मुंबई के धारवी को चुना.
Why are you so poor that you could only afford to visit such parts of Mumbai.
— Se7en (@Se7en008) March 21, 2024
Yes. There are many slum tours that take you inside Dharavi and show you their micro -industries. Leather products, plastic recycling, textiles.
— Kay (@kaynair) March 23, 2024
But no fun culture, no racism like other countries we are happy with slums and kind hearted people of bharat( india )🇮🇳
— Laxmikanth vishwanadam (@Laxmi1sitarama) March 23, 2024
सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो को शेयर करके अमिरीक इन्फ्लूएंसर की वाट लगा रहे हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!