menu-icon
India Daily

सड़क हिली, गेट हिला, पंखा हिला और न जानें क्या-क्या हिला, Video में देखें भूकंप के झटकों से कैसे थर्राया भारत का ये राज्य

Viral Video Earthquake Telangana: जहां भूकंप आया वह गोदावरी दरार क्षेत्र में आता है. यहां पहले भी भूकंपीय गतिविधि देखी गई हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Viral Video Earthquake Telangana
Courtesy: Social Media

Viral Video Earthquake: सुबह-सुबह तेलंगाना में भूकंप के भयानक झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 रही. मुलुगु जिले के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटकों से धरती कांपती हुई दिखी. शहर के कई इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज में भूकंप के समय का दृश्य कैद हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह  से रोड़ कांपती हुई दिख रही है और उसी रोड पर महिला झाड़ू लगाती हुई दिख  रही है. रोड के बगल में रखे हुआ जनरेटर भी हिलता दिख रहा है. 

मुलुगु शहर में SP ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "शहर में लगे भूकंप के झटकों के तुरंत बाद किसी भी प्रकार की जनमाल का नुकसान नहीं हुआ. हमारी टीम जगह-जगह पेट्रोलिंग करके इस बात का पता लगा रही है कि कहीं कुछ नुकसान तो हुआ. अभी तक किसी प्रकार के हताहत होने या नुकसान की कोई जानकारी नहीं है."

Video में देखें कैसे थर्राया तमिलनाडु का मुलुगु

जिला वन अधिकारी राहुल जाधव ने बताया कि इसका केंद्र हाल ही में भारी बारिश के दौरान बड़े पैमाने पर पेड़ गिरने से प्रभावित क्षेत्र से लगभग 7 किलोमीटर दूर था. 

वहीं, इस भूकंप की गहराई की बात करें तो यह करीब 40 किलोमीटर रही. भद्राचलम और मुलुगु के सीसीटीवी फुटेज में भूकंप के झटके कैद हुए, जो 6 से 10 सेकंड तक रहे। कंपन से घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

ऐतिहासिक रूप से, तेलंगाना में भूकंपीय गतिविधि देखी गई है, हालांकि इस परिमाण के भूकंप असामान्य हैं. अप्रैल 2020 में, रामागुंडम के उत्तर में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था.

सीएसआईआर-एनजीआरआई के निदेशक और मुख्य भूकंप विज्ञानी प्रकाश कुमार के अनुसार, विभिन्न भूकंपीय स्टेशनों के डेटा से पुष्टि होती है कि भूकंप का केंद्र मुलुगु जिले के मेदरम क्षेत्र में था.