Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में कब क्या वायरल हो जाए किसी को कुछ पता नहीं होता है. कई दफा तो ऐसे अजीबोगरीब वीडियो सामने आते हैं जिनको देखकर लोगों का दिमाग घूम जाता है. जैसा इस वीडियो के साथ देखा जा रहा है. हालांकि कई दफा ऐसा भी होता है कि वीडियो को देखकर लोग उससे बहुत प्रभावित होते हैं और उसे शेयर भी कर देते हैं.
अपना देश भारत जुगाड़ वाले लोगों की कमी नहीं है. कब किसका जुगाड़ देखने को मिल जाए किसी को पता नहीं होता है. कई बार तो इस तरह का कारनामा देखने को मिल जाता है कि लोग हैरान रह जाते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शक्स ट्रैक्टर पर बैठकर चला रहा है. हालांकि उसकी सीट ट्रैक्टर से 5-6 फीट ऊपर लगी हुई है. सीट के साथ ही ट्रैक्टर की स्टीयरिंग, गियर और ब्रेक भी लगी हुई है.
इस वायरल वीडियो में देखे जा रहे देसी जुगाड़ से प्रभावित होकर मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है, हालांकि उन्होंने कैप्शन में सवाल भरे लहजे में लिखा है कि ये वीडियो तो दिलचस्प है लेकिन मेरा प्रश्न है कि ऐसा क्यों करना है. इस वायरल वीडियो को अभी तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भारत में इस तरह की कला कहीं न कहीं दिखती ही रहती है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये आदमी बहुत कलाकार है तभी तो अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा है.
Interesting. But I have only one question: WHY? pic.twitter.com/Iee9NZC48E
— anand mahindra (@anandmahindra) November 17, 2023