Viral Video : दिल्ली मेट्रो इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है. उसके चर्चा में रहने का विषय कुछ और नहीं बल्कि मेट्रो में होनी वाली उटपटांग हरकत है. दिल्ली मेट्रो में आए दिन दिन कुछ न कुछ ऐसा होता ही रहता है जो लोगों के बिच चर्चा का विषय ने बन जाती है. कभी कोई डांस करता नजर आता है तो कभी मेट्रो से मारपीट की वीडियो सामने आती है. वहीं मेट्रो से कई बार ऐसी वीडियो भी सामने आती है जिसमें कपल अश्लील हरकत करते नजर आते हैं. वहीं एक बार फिर मेट्रो से डांस की वीडियो वायरल हो रही है.
डीएमआरसी द्वारा दिल्ली मेट्रो में उटपटांग हरकत करने वाले लोगों को लेकर पहले ही नोटिस जारी किया था. हालांकि इस नोटिस का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. वहीं हाल ही में एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मेट्रो में काली साड़ी, खुले जुल्फों के साथ डांस करती नजर आ रही है. इस दौरान मेट्रो में बैठे लोग अपने में मस्त नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @kannu_coffee_girl ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि दिल्ली मेट्रो यात्रा के साथ ही एंजॉयमेंट का अड्डा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि दिल्ली मेट्रो को इस पर कोई ठोस नियम बनाना चाहिए जिससे की लोग इस तरह की हरकते करने से बचें.
वहीं इस वीडियो के बाद डीएमआरसी के प्रमुख विकास कुमार ने लोगों को इस तरह की हरकतें नहीं करने के अपील की है. उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं को रोकने के लिए मेट्रो में डीएमआरसी की टीम टाइम-टाइम पर चेक करते है. इस दौरान पकड़े जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है.