menu-icon
India Daily

आंटी जी की अनोखी डिमांड– डांसर से मांगा Kiss, लड़की ने पहले सोचा फिर...; वीडियो वायरल

Viral Video: लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे 'प्रीमियम कलियुग' बता रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कम से कम लड़कियां सुरक्षित हैं. एक यूजर ने कहा कि मर्द कुछ भी करे, पर औरतें खुश रहें तो कलियुग शुरू हो जाता है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Viral Video
Courtesy: social media

Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में एक बार फिर ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. यह वीडियो एक स्टेज डांस का है, जहां दो लड़कियां डीजे की धुन पर नाच रही होती हैं. तभी नीचे खड़ी एक महिला कुछ ऐसा करती है, जो वायरल होने की पूरी वजह बन जाता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला, जिसके हाथों में काफी पैसे हैं, डांसर से इशारों में कहती है कि वह उसे होंठों पर Kiss करे. महिला की यह डिमांड सुनकर स्टेज पर डांस कर रही लड़की कुछ देर के लिए हैरान रह जाती है और सोच में पड़ जाती है.

फिर हुआ गाल पर Kiss का सौदा

महिला के बार-बार कहने पर लड़की कहती है कि 'गाल पर ही दे देती हूं.' इसके बाद वह महिला को गाल पर Kiss कर देती है. महिला वादा निभाते हुए उसे पैसे भी देती है. इसी तरह दूसरी डांसर भी महिला को गाल पर Kiss करती है और बदले में उसे भी पैसे मिलते हैं.

नेटिजन्स की राय दो हिस्सों में बंटी

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @swipe.to\_laugh पर शेयर किया गया है. वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी दो भागों में बंट गई हैं. किसी ने इसे कहा, 'प्रीमियम कलियुग अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल,' तो कोई बोला, 'कम से कम महिलाओं से सहमति तो ली गई, जबकि पुरुष अक्सर बिना पूछे ही सब कर बैठते हैं.'

कुछ ने सराहा, कुछ ने बताया नया ट्रेंड

एक यूजर ने लिखा, 'बाय शुड बॉयज हैव ऑल द फन?' वहीं, एक अन्य ने कहा, 'कलियुग की शुरुआत औरतों के खुश रहने से हो गई है.' कुछ लोगों ने यह भी कहा कि महिला ने कम से कम जबरदस्ती नहीं की, जो कि आज के समय में सबसे जरूरी बात है.