नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े हुए वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इसी में से कुछ वीडियो ऐसे भी होते है जो आपको हैरान कर देते हैं. कुछ ऐसा ही वाक्या इस वायरल वीडियो को देखने के बाद समझ आ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि तेंदुए के गले में पतीला फस गया है जिसके बाद उस तेंदुए को कुछ दिखाई दे रहा है.
कोई सहायता के लिए भी नहीं आया
इस वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर देखा और शेयर किया जा रहा है कि एक तेंदुए के गले में एक बर्तन फस गया है. बताया जा रहा है कि यह पतीला है. वहीं पतीला फस जाने के वजह से तेंदुआ कुछ देख नहीं पा रहा है. वह पतीला को गर्दन में फंसाए इधर-उधर धूमता नजर आ रहा है. वहीं कोई उसकी मदद के लिए नहीं कोशिश कर रहा है. जबकि तेंदुआ उस बर्तन को निकालने की बार-बार कोशिश कर रहा है.
लोग जगंल काट रहे लेकिन इन जानवरों के बारें में भी सोचें
इस वायरल वीडियो को लेकर यूजर तमाम तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के वाइल्डलाइफ पेज से शेयर किया गया है. वहीं इस वीडियो पर अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं वहीं इसपर 63 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुकी है. इसपर एक यूजर ने लिखा है कि यह बहुत गलत है किसी को तो इस तेंदुए के मजद के लिए आगे आना चाहिए. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि लोग जंगल को तो काटते जा रहे है लेकिन इस जानवरों के बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- Viral Video: हाथी ने अपने बच्चे के लिए ट्रक वाले से लिया टैक्स, वीडियो देख चौक जाएंगे आप