सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच जंगल के सबसे बड़ी जानवर कही जाने वाली हाथी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हाथी और उसका बच्चा ट्रक वाले से कैसे अपने भोजन का प्रबंध करती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसको खूब पंसद भी कर रहे हैं.
ट्रक का रास्ता रोक लेती है हाथी
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जंगल के बीच में सड़क से ट्रक वाला जा रहा है. ट्रक पर गन्ना लदा हुआ है. तभी अचानक हाथी अपने बच्चे के साथ ट्रक के सामने आकर उसे रोक देत ही है. उसके बाद ट्रक वाला अपने ट्रक पर जाकर हाथी और उसके बच्चे के लिए गन्ने के कई गठ्ठर दे देता है. तब जाकर हाथी और उसके बच्चे सड़क छोड़ किनारे आते है. जबकि हाथी जंगल से निकलते ही ट्रक वाले के आगे ही खड़ी हो जाती है.
Jungle tax☺️☺️ pic.twitter.com/BW89UWuxwk
— Susanta Nanda (@susantananda3) September 1, 2023
लोग बोले- ऐसी वसूली नहीं देखी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने यह लिखकर पोस्ट किया है कि जंगल में भी टैक्स. इस वीडियो पर यूजर द्वारा तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे है. एक यूजर ने लिखा है जंगल में पहली बार इस तरह की वसूली देख रहा हूं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि माफियाओं के बाद अब हाथी भी टैक्स वसूल रही है.
इसे भी पढे़ं- टीचर्स डे पर छात्र ने किया मास्टर जी के साथ मजाक, वायरल वीडियो देख अपना पेट पकड़ लेंगे आप