menu-icon
India Daily

'PR के लिए खुद लीक कर दिया था प्राइवेट वीडियो?' कुल्हड़ पिज्जा कपल ने बताई सच्चाई

Jalandhar Pizza Couple: जालंधर के सेहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर अपने ठेले पर खास अंदाज में खाना बेचने के लिए जाने जाते थे. सोशल मीडिया पर कपल कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) के नाम से पहचाने जाते थे. वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थे. हाल मी कपल ने एक टॉक शो पर अपने प्राइवेट वीडियो लीक होने को लेकर तोड़ी चुप्पी है और कई खुलासे किए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Kulhad Pizza Couple
Courtesy: Pinterest

Viral Kulhad Pizza Couple: सोशल मीडिया पर वायरल कुल्हड़ पिज्जा कपल अपने ठेले पर खास अंदाज में खाना बेचने के लिए जाना जाता था. यह कपल पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं. वह अपने लाजवाब कुल्हड़ पिज्जा के लिए सोशल मीडिया पर खूब मशहूर थे. कपल कुल्हड़ में पिज्जा परोसते थे और इसकी वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट करते थे. सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थे. 

कपल की पॉपुलैरिटी उस समय खराब हुई जब उनका प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था. अब कुल्हड़ पिज्जा कपल यानी सेहज अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने प्राइवेट वीडियो लीक होने को लेकर खुलासा किया है. हाल ही में एक टॉक शो पर कपल नजर आए थे. इसमें सेहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने पुरी कहानी बताई थी. 

"किसी के पास ये वक्त न आएं"

इस टॉक शो पर सेहज अरोड़ा ने प्राइवेट वीडियो लीक होने पर कहा कि, "मैं चाहता हूं यह वक्त किसी के पास न आएं. जिस वक्त से हम गुजरे हैं. किसी दुश्मनों को भी इसका सामना न करना पड़ें. उस समय को याद करना मतलब आज की याद करके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सेहज अरोड़ा आगे कहते हैं, "उस समय हमारा बच्चा हुआ था और इस समय ऐसी खबर सामने आई तो वो बहुत हैरान कर देने वाली थी. "

कपल ने तोड़ी चुप्पी

बता दें, MMS लीक होने के दौरान कई लोगों ने PR स्टंट और फेम के लिया किया ऐसे आरोप लगाए गए थे. इन गंभीर आरोपों पर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने  टॉक शो पर चुप्पी तोड़ी. कपल कहते हैं, "अगर लोग कहते हैं यह हमने फेम के लिए किया है तो फेम हमारे पास पहले से थी. हमने कार्ट से रेस्तरां काफी मुश्किल और मेहनत से बनाया था. पहले से मुताबिक आज रेस्तरां की सेल सिर्फ 10% रह गई है." गुरप्रीत आगे कहती हैं, "कौन इंसान चाहेगा कि अपना काम अपने हाथ से खराब करें."