मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ दो हफ्ते ही बचे है. ऐसे में मेकर्स ने अब इसका दूसरा गाना रिलीज कर दिया है जो कि काफी वायरल हो रहा है. फिल्म की कहानी हॉरर-कॉमेडी है जो कि आपको काफी पसंद आने वाली है. फिल्म का दूसरा गाना जिसको सुनने के बाद कोई भी नाचने पर मजबूर हो जाएगा. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर का 'स्त्री 2' का गाना 'आई नहीं' कल रिलीज किया गया था.
इस गाने की खासियत है कि इसमें भोजपुरी सिंगर ने अपनी आवाज का तड़का लगाया है. पवन सिंह ने इस गाने को गाया है वहीं गाने में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना दिखाई दे रहे हैं. श्रद्धा कपूर रेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने की सबसे खास बात है कि हिंदी गाने में इस बार भोजपुरी सिंगर की आवाज का तड़का लगा है.
आपको बता दें कि गाना एक ऐसे आदमी के बारे है जो खेतों में अपनी गर्लफ्रेंड का इंतजार करता है लेकिन वो नहीं आती है. फिल्म स्त्री के पहले पार्ट के लगभग हर गाने को काफी पसंद किया गया था. वहीं स्त्री 2 के पहले गाने 'आज की रात' को काफी पसंद किया गया. इस गाने में तमन्ना भाटिया ने आइटम नंबर किए है जो कि लोगों को काफी पसंद आया. गाना काफी ट्रेंड कर रहा है.
अब इस बीच मेकर्स ने इसके दूसरे गाने को भी रिलीज कर दिया जो कि काफी चर्चा में है. वहीं इसकी कहानी के बारे में बात करें तो 'स्त्री 2' में सरकटे नाम के एक नए खलनायक की एंट्री होगी, जिससे श्रद्धा कपूर सबको बचाएंगी. फिल्म काफी बेहतरीन होने वाली है.