नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो तेजी से वायरल हो जाते है. इस तरह के वीडियो को लोग खूब पसंद भी करते हैं. स्टेज डांस के वीडियो का तो एक अलग ही क्रेज है. कुछ लोग तो अपने डांस से दीवाना कर देते हैं. इसी तरह एक अंकल जी ने अपने डांस से सोशल मीडिया की जनता को दीवाना कर रखा है. उम्र मायने नहीं रखती. लोगों के अंदर जो बचपन होता है वो कभी न कभी बाहर आ ही जाता है. अंकल जी के अंदर छिपी डांस स्किल इस वीडियो के जरिए बाहर आई.
यह भी पढ़ें- सांपों का ढेर लेकर शादी में पहुंचा शख्स, फिर जो हुआ....यहां देखे वीडियो
इस वीडियो में एक शादी में अंकल जी डांस करते दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में गाना बज रहा है. फ्लोर पर वो अकेले ही नाचते दिख रहे हैं. उनका डांस लोग खड़े होकर दिख रहे हैं. वीडियो में सारे लड़कों की कर दो शादी... गाना बज रहा है. अंकल जी ने डांस से बवाल काट रखा है. वीडियो देख आप भी कहेंगे कि इस तरह का डांस तो मैं भी न कर पाऊं.
अंकल जी लिप्स से लिप्स मिलाते हुए बेहतरीन अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. गाने के एक-एक स्टेप वो बखूबी अंदाज में कर रहे हैं. अंकल जी को डांस करते देख वहां मौजूद एक बूढ़े अंकल भी थिरकने लगते हैं, वो डांस करने वाले अंकल जी से इशारों-इशारों में बाते करते दिख रहे हैं.
आप भी देखें वीडियो
आगे बढ़ने से पहले आप भी वीडियो देखे कि कैसे अंकल जी अपने डांस स्टेप्स से लोगों को दीवाना बना रहे हैं.
शादी में आए लोग अंकल जी का डांस देखने लगते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी देखा जा रहा है. इस वीडियो को भले ही जून में अपलोड किया गया हो लेकिन अभी भी लोग इसे देखकर मजेदार-मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- क्यूट बेबी डॉग ने बजाया पियानो, यूजर्स बोलें- शानदार म्यूजिशियन
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!