नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे वीडियो वायरल होते हैं. लेकिन आज हम जिस वीडियो का जिक्र अपनी स्टोरी में कर रहे हैं वो काफी ज्यादा क्यूट है. वीडियो में एक कुत्ते (Dog) को इलेक्ट्रिक कीबोर्ड का उपयोग करके एक 'म्यूजिकल पीस' बजाते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में कुत्ते की परफॉर्मेंस देखकर हर कोई हैरान है.
वायरल वीडियो
— out of context dogs (@contextdogs) August 7, 2023
आपको बता दें, ये क्लिप @OutOfContextDogs नाम के एक ट्विटर पेज पर पोस्ट की गई है, जो ऐसे कई क्यूट वीडियोज से भरी हुई है. सामने आए इस वीडियो में कुत्ते को बहुत सुंदर आउटफिट पहने हुए देखा जा सकता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है उसमें कुत्ते को अपनी धुन बजाने में मशरूफ देखा जाता है.
वीडियो पर व्यूज
वीडियो 7 अगस्त को पोस्ट किया गया था. ट्वीट किए जाने के बाद से इसे करीब 8.7 लाख बार देखा जा चुका है और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसके साथ ही शेयर को 14,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
बता दें, वीडियो के सामने आते ही लोग अपनी प्रतिक्रिया साझा करने के लिए मजबूर हो गए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'बहुत शानदार.' दूसरे ने लिखा, 'क्यूट बेबी डॉग.' एक अन्य ने लिखा, 'उसे ग्रैमी की जरूरत है.' एक चौथे यूजर ने कहा, 'भाई एक संगीतकार है.' कमेंट्स से ये तो साफ हो गया कि लोगों को ये वीडियो कितना पसंद आया है.