Aeroplane Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विमान को हाथों से धक्का मारते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े विमान को कई कर्मचारी धक्का देकर किसी तरह से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और दावा किया जा रहा है कि यह घटना भारत में हुई है.
वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ आवाजें सुनाई दे रही हैं, लेकिन उनकी भाषा साफ नहीं है, जिससे इसे लेकर भ्रम और भी बढ़ गया है. कुछ लोग यह मान रहे हैं कि यह घटना भारत के किसी एयरपोर्ट पर हुई होगी. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स नेपाल के बाजुरा एयरपोर्ट की घटना से जोड़कर यह दावा कर रहे हैं कि यह भारत में ही हो सकता है, और तंज कसते हुए कह रहे हैं कि भारत ने नेपाल से यह तरीका सीखा है.
If the plane doesn’t start……only in India 😀 pic.twitter.com/Iqr4Kx5f5g
— Harsh Goenka (@hvgoenka) January 17, 2025Also Read
दरअसल, हाल ही में नेपाल से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जो तारा एयरलाइंस के विमान था. एक छोटे एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. बताया गया है कि लैंडिंग के दौरान विमान का टायर फट गया था, जिससे विमान को सही तरीके से पार्क करना मुश्किल हो गया. इसके बाद विमान के कर्मचारियों ने धक्का देकर विमान को स्थिति से बाहर निकाला.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कहां का है. नेपाल में हुई घटना एक सामान्य हादसा था, लेकिन नए वीडियो के बाद लोग तरह-तरह के संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बहश शुरू
इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग इसे भारत और नेपाल के बीच के रिश्तों से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस पूरी घटना को महज एक तकनीकी समस्या मान रहे हैं. बहरहाल, जो भी हो, यह वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से फैल चुका है और लोगों के बीच एक चर्चा का कारण बन गया है.