menu-icon
India Daily

क्रिकेट की दुनिया का कौन होगा अगला फैब-4, यशस्वी जायसवाल समेत दिग्गज ने इन 3 खिलाड़ियों का लिया नाम

Michael Vaughan: वॉन ने स्काई स्पोर्टस पर बात करते हुए 4 खिलाड़ियों के नाम लिए हैं, जो आने वाले सुपरस्टार बन सकते हैं. इसमें उन्होंने यशस्वी का नाम सामिल किया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान का कहना है कि इस मामले में पाकिस्तान के सैम अयूब और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक भी शामिल हो सकते हैं.

Yashasvi Jaiswal
Courtesy: X

Michael Vaughan: क्रिकेट में हमेशा ही फैब-4 की बात होती रही है और अगर मौजूदा फैब-4 की बात करें तो इसमें विराट कोहली, जो रूट, केन विलियम्सन और स्टीव स्मिथ का नाम शामिल है. ऐसे में अब ये चारों खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

बता दें कि वॉन ने ऐसे 4 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो भविष्य के फैब-4 होने वाले हैं. इस लिस्ट में उन्होंने भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया है. यशस्वी ने लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और वे क्रिकेट के उभरते हुए सितारे दिखाई दे रहे हैं और इसी वजह से वॉन ने जायसवाल का नाम इसमें शामिल किया है.

माइकल वॉन ने इन 4 खिलाड़ियों का लिया नाम

वॉन ने स्काई स्पोर्टस पर बात करते हुए 4 खिलाड़ियों के नाम लिए हैं, जो आने वाले सुपरस्टार बन सकते हैं. इसमें उन्होंने यशस्वी का नाम सामिल किया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान का कहना है कि इस मामले में पाकिस्तान के सैम अयूब और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक भी शामिल हो सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं और अगली पीढ़ी के फैब-4 में सामिल हो सकते हैं.

इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड का नाम लिया लेकिन इसके कुछ समय बाद उन्होंने हेड को इसमें से निकाल दिया. माइकल का कहना है कि हेड शायद इसमें फिट नही बैठते हैं. ऐसे में चौथे खिलाड़ी के रूप में वॉन ने श्रीलंका के युवा खिलाड़ी कमिंडु मेंडिस को शामिल किया है. इस तरह से वॉन ने अगले फैब-4 के रूप में यशस्वी जायसवाल, कमिंडु मेंडिस, सैम अयूब और हैरी ब्रुके को शामिल किया है.

बता दें कि इन चारों खिलाड़ियों ने लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. सैम ने पिछले कुछ महीनों से अपनी टीम के लिए लगातार शानदार खेल दिखाया है और ऐसे में वॉन के मुताबिक ये 4 खिलाड़ी आने वाले में क्रिकेट के नए सुपरस्टार बन सकते हैं.