menu-icon
India Daily

अरविंद केजरीवाल पर बनी डाक्यूमेंट्री पर पुलिस ने लगाई रोक, आज होना था रिलीज

अरविंद केजरीवाल पर बनी डाक्यूमेंट्री पर पुलिस ने रोक लगा दी है, आज 12 बजे यह डाक्यूमेंट्री रिलीज होने वाली थी. आप नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दबाव में दिल्ली पुलिस ने यह कदम उठाया. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Arvind Kejriwal
Courtesy: x

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री का नाम 'UNBREAKABLE' है. यह डॉक्यूमेंट्री विशेष रूप से अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के दौरान के घटनाक्रम पर आधारित है. शनिवार, 18 जनवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोक दी गई. 

डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दोपहर 12 बजे तय थी, लेकिन आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी, जो कि आप नेताओं के जेल जाने से संबंधित थी. आप नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दबाव में दिल्ली पुलिस ने यह कदम उठाया. 

'थियेटर मालिकों को धमकाने का आरोप'

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने दिल्ली के थिएटर मालिकों को धमकी दी और उन्हें डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग न करने का आदेश दिया. 

'बीजेपी AAP की आवाज नहीं दबा सकती'

आप नेताओं का कहना है कि वे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग जारी रखेंगे और बीजेपी उनके आवाज को दबा नहीं सकती. यह डॉक्यूमेंट्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के घटनाक्रम पर आधारित है और उसका नाम 'UNBREAKABLE' रखा गया है.

गौरतलब है कि यह घटनाक्रम दिल्ली विधानसभा चुनाव के सियासी माहौल के बीच हो रहा है, जब राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त हैं. आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में वापसी के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही है, और इस बार भी मुख्य मुकाबला आप और बीजेपी के बीच है, जैसा कि 2020 में हुआ था.