menu-icon
India Daily

Video: दिल्ली की लड़की...,फर्राटेदार गाली, मां बोली बेटी है IPS क्या कर लेगा तू...

दिल्ली से मां-बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर दोनों किसी अन्य शख्स से झगड़ा करते नजर आ रही हैं. इस दौरान लड़की फर्राटेदार गाली देती है. साथ ही धमकी देते हुए निकल जाती है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Delhi Viral
Courtesy: x

Video: पीएम मोदी पूरे देश में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ महिलाएं जरूरत से ज्यादा ही सशक्त हैं. दिल्ली से ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें मां-बेटी किसी पुलिस वाले झगड़ते दिख रही हैं. बेटी फर्राटेदार गाली देती है, तो मां अपने बेटी के IPS होने की धमकी देते नजर आ रही है. 

दरअसल, पूरा मामला सड़क पर गलत तरीके से कार पार्क करने का है. जिसके बाद कोई शख्स इस पर सवाल खड़े करते है, जिसके बाद बहस शुरू हो जाती है. इस दौरान देखने में आया की मां और बीटी उस शख्स से झगड़ रही हैं. जबकि वह शख्स अपनी सुरक्षा में वीडियो बना रहा है. शख्स ने कहा कि मैंने सड़क से कार हटाने को कहा तो आप महिला कार्ड खेल रही हैं. 

जेल भिजवाने की धमकी
इस दौरान महिला ने कहा कि उसकी बेटी आईपीएस है, वह उसको तुरंत जेल भिजवा सकती है. इस दौरान जमकर महिला और उसकी बेटी ने शख्स को गाली भी दी. इसके बाद शख्स ने कहा कि आपके घरवालों ने यही संस्कार सिखाया है, जिसपर बेटी कहते नजर आ रही है कि हां जा मेरी मां से सीख ले संस्कार तू कुछ नहीं कर पाएगा. तुझको जो करना कर ले. इसी तरह की बहसबाजी करते हुए मां-बेटी कार में सवार होकर निकल जाती हैं.