OnePlus 13R Discount: Amazon Great Republic Day Sale 2025 शुरू हो चुकी है और यह सेल 19 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान हर दिन कोई न कोई ऑफर दिया जाएगा जिसके बाद प्रोडक्ट्स को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो OnePlus 13R एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यह फोन लेटेस्ट भी है और कमाल की परफॉर्मेंस भी देता है. लुक के मामले में भी ये किसी से कम नहीं है. तो अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानें इसकी कीमत और ऑफर्स.
OnePlus 13R की कीमत और ऑफर्स: इसकी कीमत 44,999 रुपये है जिसे 4% डिस्काउंट के साथ 42,998 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे आप हर महीने 2,085 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 40,450 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर आपको पूरा डिस्काउंट मिल जाता है तो यह फोन मात्र 2,548 रुपये में मिल जाएगा.
इसमें डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट दियाै गया है. यह एंड्रॉइड 15 पर ऑक्सीजनओएस 15.0 पर काम करता है. इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1264x2780 पिक्सल) एलटीपीओ डिस्प्ले है जिसमें 93.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 450ppi पिक्सल डेनसिटी, 4500 पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है जिसमें 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का Sony सेंसर दिया गया है. वहीं, 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है. वहीं, तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, इसमें फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है.
हैंडसेट में ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है और इसमें अलर्ट स्लाइडर है. इसमें IP65-रेटेड बिल्ड है. OnePlus 13R में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है.