menu-icon
India Daily

Delhi Election: नामांकन से पहले CM आतिशी पर FIR दर्ज, यहां देखें पूरा मामला

Delhi Election: नामांकन से पहले दिल्ली की CM आतिशी पर FIR दर्ज किया गया है. उनपर चुनाव के दौरान सरकारी वाहन उपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला आचार संहिता का उल्लंघन है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Atishi Marlena
Courtesy: x

Delhi Asssembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर ने आरोप लगाया है कि आतिशी ने सरकारी वाहन का इस्तेमाल अपने निजी कार्यों के लिए किया. शिकायत के अनुसार, 7 जनवरी को करीब 2:30 बजे PWD का सरकारी वाहन आतिशी के निजी चुनाव कार्यालय में चुनाव से संबंधित सामग्री पहुंचाते हुए देखा गया.

दरअसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी पर विधानसभा चुनावों से पहले मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (MCC) का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. उन पर सरकारी वाहन का निजी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है. जबकि आचार संहिता के दौरान, कोई भी उम्मीदवार सरकारी वाहन का निजी कामों के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता. 

रिटर्निंग अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज

रिटर्निंग अधिकारी की शिकायत के अनुसार, अतिशी पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए अपने सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया. मंगलवार को अतिशी के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने की उम्मीद जताई जा रही हैं, क्योंकि सोमवार को वह यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाईं थीं.

सोमवार को आतिशी नहीं करा पाईं नामांकन

सोमवार को वरिष्ठ पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के साथ मुख्यमंत्री ने गिरी नगर में गुरुद्वारा जाकर माथा टेका और फिर अपने नामांकन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर रुख किया. हालांकि, रोडशो में देरी के कारण वह चुनाव आयोग कार्यालय में बैठक के लिए अरविंद केजरीवाल सहित अन्य आप नेताओं से जुड़ने चली गईं, और नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाईं. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन हर दिन 3 बजे तक दाखिल किए जा रहे हैं.

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है.