menu-icon
India Daily

Thane Animal Abuse Case: 'एक के बाद एक बरसाता रहा घूंसा', पालतू जानवरों के क्लिनिक में डॉगी के साथ बर्बरता, वीडियो वायरल

Thane Animal Abuse Case: महाराष्ट्र के ठाणे में एक कुत्ते के साथ जानवरों के क्लीनिक में दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मामले से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Thane Animal Abuse Case

Thane Animal Abuse Case: महाराष्ट्र के ठाणे से परेशान करने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एनिमल क्लीनिक के दो कर्मचारियों को एक पालतू कुत्ते के साथ बर्बर व्यवहार करते देखा जा सकता है. मामले से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है. 

ठाणे पुलिस के मुताबिक, मानपाड़ा के 'वेटिक पेट क्लीनिक' का एक वीडियो वायरल है. मामले में हमें शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी वेटिक पेट क्लीनिक के कर्मचारी हैं. उनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, दर्ज कराई गई शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल की गई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वेटिक पेट क्लीनिक का एक कर्मचारी पालतू कुत्ते को लगातार घूंसा मार रहा है. इस दौरान दूसरा कर्मचारी वीडियो बना रहा होता है. चितलसर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर गिरीश गोडे ने बताया कि घटना लगभग एक सप्ताह पहले की है.

ठाणे नगर निगम की पशुचिकित्सक ने दर्ज कराया मामला

पुलिस ने बताया कि ठाणे नगर निगम की पशुचिकित्सक डॉक्टर क्षमा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखा और हमारे पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर, हमने उन पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 (1) के तहत मामला दर्ज किया.

आरोपियों के दोषी होने पर क्या हो सकती है सजा

पुलिस ने बताया कि ऐसे अपराधों के लिए बहुत ही कम सजा का प्रावधान है. सजा के तहत दोषियों को जुर्माना या तीन महीने की कैद की सजा हो सकती है. कहा जा रहा है कि जिस कुत्ते के साथ बर्बरता वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसे वेटिक पेट क्लीनिक में रखा गया था. फिलहाल, कुत्ते को वाघबिल के बोर्डिंग सेंटर ले जाया गया है. फिलहाल, कुत्ते के मालिक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. कुत्ते के मालिक का बयान लेने की कोशिश की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, पेट क्लीनिक चलाने वाली 'वेटिक' भारत की पहली ऐसी क्लीनिक होने का दावा करती है, जो पालतू जानवरों की देखभाल करती है. वेटिक पेट क्लीनिक की गुड़गांव, नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई और बेंगलुरु समेत छह शहरों में ब्रांच है. बताया जा रहा है कि कुत्ते के साथ बर्बरता की घटना के बाद मानपाड़ा आउटलेट को बंद कर दिया गया है.