Russia-Ukraine War: शनिवार को रूस ने यूक्रेन पर 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों से रातभर हमला किया, जिसे यूक्रेन ने युद्ध शुरू होने के बाद का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया है. इस हमले में यूक्रेनी एफ-16 फाइटर पायलट मैक्सिम उस्तिमेंको की मौत हो गई. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अमेरिका से पैट्रियट मिसाइल सिस्टम सहित अन्य डिफेंस उपकरणों की तत्काल आपूर्ति की मांग की है.
जानकारी के अनुसार रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों से हमला किया. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कम से कम 12 लोग घायल हुए और कई रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचा है. स्मीला शहर में एक रिहायशी इमारत पर हमला हुआ, जिसमें एक बच्चा घायल हो गया. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बताया कि पायलट मैक्सिम उस्तिमेंको सात हवाई लक्ष्यों को मार गिराने के बाद शहीद हो गए.
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने एक भावुक संदेश में कहा कि "आक्रांता पर दबाव और सुरक्षा दोनों जरूरी हैं." उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के बनाए एयर डिफेंस सिस्टम ही लोगों की जान बचा सकते हैं. ज़ेलेंस्की ने ज़ोर दिया कि यूक्रेन इन अमेरिकी सिस्टम्स को खरीदने को तैयार है और उन्हें अमेरिका, यूरोप व अन्य साझेदारों की राजनीतिक इच्छाशक्ति और नेतृत्व पर भरोसा है.
ज़ेलेंस्की के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में रूस ने यूक्रेन पर 114 से ज्यादा मिसाइलें, 1,270 से अधिक ड्रोन और लगभग 1,100 ग्लाइड बम दागे हैं. दूसरी ओर, रूसी मीडिया का दावा है कि यूक्रेनी ड्रोन हमले में लुहान्स्क क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों पक्ष नागरिकों को निशाना बनाए जाने से इनकार कर रहे हैं. रूस ने हाल के हफ्तों में यूक्रेन के शहरों पर लगातार हमले तेज कर दिए हैं, जिससे भारी तबाही और आम लोगों की मौतें हो रही हैं.