menu-icon
India Daily

गैंगस्टर को पकड़ने के लिए चलती कार पर लटका पुलिसकर्मी, लगाई जान की बाजी; Video वायरल

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में तिरुपति हाईवे पर फिल्मी स्टाइल का लाइव एक्शन उस वक्त देखने को मिला जब एक सब-इंस्पेक्टर चलती कार से लटकते हुए एक वांछित अपराधी को पकड़ने की कोशिश में जुट गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Tamil Nadu Viral Video
Courtesy: X

Tamil Nadu Viral Video: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में तिरुपति हाईवे पर फिल्मी स्टाइल का लाइव एक्शन उस वक्त देखने को मिला जब एक सब-इंस्पेक्टर चलती कार से लटकते हुए एक वांछित अपराधी को पकड़ने की कोशिश में जुट गया. ये हैरान करने वाला नजारा एक राहगीर ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.

पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ जब पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी अलगुराजा, जो हत्या समेत कई गंभीर मामलों में वांछित है, तिरुवल्लूर में छिपा हुआ है. अलगुराजा के खिलाफ Ice House और Jam Bazaar थानों में कई केस दर्ज हैं, जिनमें एक नामी शख्स मयिलाई शिवकुमार की हत्या भी शामिल है.

पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

सूचना मिलते ही पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया और जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई, तो उसने तेज़ रफ्तार में कार भगाकर फरार होने की कोशिश की. जाम बाजार थाने के सब-इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए चलती कार पर छलांग लगा दी और लगभग 1 किलोमीटर तक कार से लटके रहे. लेकिन कार में मौजूद बदमाशों ने उन्हें जबरदस्ती धक्का देकर नीचे गिरा दिया.

हेलमेट ने बचाई जान

गनीमत रही कि आनंद कुमार हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उन्हें गंभीर चोट नहीं आई. फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस कर रही सर्च ऑपरेशन

फिल्मी अंदाज में भागा आरोपी अलगुराजा अब भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. यह घटना पुलिस की बहादुरी और जांबाजी का उदाहरण तो है ही, लेकिन यह भी दर्शाती है कि गिरफ्तार करने के लिए अधिकारी किसी भी हद तक जा सकते हैं.