menu-icon
India Daily

छात्रा के साथ पीरियड्स के नाम पर ज्यादती, क्लासरूम के बाहर बिठाकर जबरदस्ती एग्जाम दिलाने का वीडियो आया सामने

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के कोयंबटूर में कक्षा 8 की छात्रा को पीरियड्स आने के कारण क्लास के बाहर साइंस का एग्जाम देने के लिए मजबूर किया गया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

princy
Edited By: Princy Sharma
छात्रा के साथ पीरियड्स के नाम पर ज्यादती, क्लासरूम के बाहर बिठाकर जबरदस्ती एग्जाम दिलाने का वीडियो आया सामने
Courtesy: Twitter

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के कोयंबटूर में कक्षा 8 की छात्रा को पीरियड्स आने के कारण क्लास के बाहर साइंस का एग्जाम देने के लिए मजबूर किया गया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि लड़की अनुसूचित जाति के परिवार से है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना इस हफ्ते में दो बार - सोमवार (7 अप्रैल) और बुधवार (9 अप्रैल) को जिले के किनाथुकदावु शहर के पास एक निजी स्कूल में हुई.

इस मुद्दे के पर तब लोगों की नजर पड़ी जब नाबालिग लड़की की मां ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और शिक्षा अधिकारियों से संपर्क किया. मां ने मोबाइल पर घटना रिकॉर्ड की है. नाबालिग लड़की सेंगुट्टईपलायम गांव के स्वामी चिद्भवंदा मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है. 

लड़की ने मां को बताया

एक दलित कार्यकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'लड़की ने 7 अप्रैल की शाम को अपनी मां को घटना के बारे में बताया. मां बुधवार को स्कूल गई और उसने देखा कि उसकी बेटी को परीक्षा देने के लिए कक्षा के बाहर बैठाया गया था. उसने अपने मोबाइल कैमरे से घटना को रिकॉर्ड किया. फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.' 

कोयंबटूर के जिला कलेक्टर ने क्या कहा?

कोयंबटूर के जिला कलेक्टर पवन कुमार जी गिरियप्पनवर ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इस बीच, स्कूल के निरीक्षक को जिला प्रशासन कार्यालय को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.