menu-icon
India Daily

Renukaswamy Murder Accused: कोर्ट की सुनवाई छोड़ फिल्म स्क्रीनिंग में पहुंचा रेणुकास्वामी हत्याकांड का यह आरोपी, वीडियो वायरल

रेणुकास्वामी हत्याकांड में गिरफ्तार हुए एक्टर दर्शन थुगुदीपा को कोर्ट न पहुंचकर फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक्टर को न्यायपालिका से झूठ बोलने से भी नहीं कतराने के लिए लोगों ने जमकर क्लास लगाई.

babli
Edited By: Babli Rautela
Renukaswamy Murder Accused Darshan
Courtesy: Social Media

Renukaswamy Murder Accused Darshan: कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को रेणुकास्वामी हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था. स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए एक्टर को कोर्ट न पहुंचने के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. अपनी सुनवाई में शामिल न होते हुए उन्हें बेंगलुरु में एक फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल होते देखा गया. एक्टर को न्यायपालिका से झूठ बोलने से भी नहीं कतराने के लिए लोगों ने जमकर क्लास लगाई.

बुधवार की रात, दर्शन को बेंगलुरु में कन्नड़ फिल्म वामन की तीन घंटे लंबी स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होते हुए देखा गया और बाद में, मीडिया से बातचीत करते हुए वे मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. एक दिन पहले ही, मंगलवार को, दर्शन रेणुकास्वामी हत्याकांड की सुनवाई में शामिल नहीं हुए थे और उनके वकील ने दावा किया था कि एक्टर स्वास्थ्य समस्याओं और पीठ दर्द से पीड़ित हैं.

समस्याओं का हवाला देते हुए मिस की सुनवाई

बेंगलुरु की सिविल और सेशन अदालत ने अब दर्शन को चेतावनी दी है कि उन्हें आगे कोई छूट नहीं दी जाएगी और उन्हें भविष्य की सभी सुनवाई में उपस्थित होना ही होगा. दर्शन के अलावा, रेणुकास्वामी हत्या मामले में एक्टर की लिव-इन पार्टनर पवित्रा गौड़ा सहित सभी 16 दूसरे आरोपी अदालत के समक्ष उपस्थित हुए. 

रेणुकास्वामी हत्या मामले में मुख्य आरोपी के रूप में पांच महीने जेल में बिताने के बाद दर्शन को 13 दिसंबर को जमानत दी गई थी. 11 जून को बेंगलुरू में एक नाले से रेणुकास्वामी का शव बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

जेल में आराम करते हुए फोटो वायरल

एक्टर को पहले बेंगलुरू की परप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया था, लेकिन जब जेल के कैदियों के साथ आराम करते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, तो उन्हें बेल्लारी सेंट्रल जेल में भेजा गया. यह सब तब शुरू हुआ जब रेणुकास्वामी, जिन्होंने पवित्रा गौड़ा की फैन होने का दावा किया था, ने कथित तौर पर एक्ट्रेस को अश्लील संदेश भेजे, जिससे दर्शन, जो गौड़ा के लिव-इन पार्टनर थे, नाराज हो गए.