menu-icon
India Daily

सांप ने डसा तो उसकी गर्दन दबोचकर पहुंचा अस्पताल, शख्स को देख दंग रह गए सभी डॉक्टर

Bihar Snake Viral Video: भागलपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक शख्स को सांप ने काट लिया और उसके शख्स ने उस सांप को गर्दन में दबोच लिया. इसके बाद शख्स अपना इलाज करने अस्पताल पहुंचा. आइए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bihar Snake Viral Video
Courtesy: Twitter

Bihar Snake Viral Video: सांप के साथ खिलवाड़ करना कोई हंसने वाली बात नहीं है. अगर जरा सी लापरवाही हुई तो आपकी जान भी जा सकती है. कहा जाता है कि सांप का काटा सोए और बिच्छू का काटा रोए लेकिन बिहार के भागलपुर जिले में एक शख्स ने इस कहावत को गलत साबित कर दिया है. दरअसल, भागलपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आइए विस्तार से जानते हैं इस मामले के बारे में.

भागलपुर जिले के मीराचक गांव के एक शख्स को सांप ने काट लिया और उसके शख्स ने उस सांप को गर्दन में दबोच लिया. इसके बाद शख्स अपना इलाज करने अस्पताल पहुंचा. अस्पताल में सभी लोग इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड करने लगे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कैसे अपने गले में सांप लटकाया हुआ है गर्दन दबोचा हुआ है.

सांप ने डसा सांप को

यह पूरा मामला बरारी पंचायत के मीराचक गांव है. शख्स का नाम प्रकाश मंडल है. मंगलवार रात को एक रसेल वाइपर सांप ने डस लिया. सांप के डसने के बाद प्रकाश ने उसे दबोच लिया और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन इमरजेंसी विभाग में पहुंच गया. जब प्रकाश को फैब्रिकेटेड वार्ड में ले जाया गया तभी भी उसने अपने गले में सांप को दबोच रखा था.

अस्पताल में मची अफरातफरी

प्रकाश को अस्पताल में देख हड़कंप मच गया. डॉक्टरों की टीम ने प्रकाश का तुरंत इलाज मुहैया कराया. इलाज करने से पहले डॉक्टरों और नर्स की कड़ी मशक्कत के बाद गले से सांप निकला. इसके बाद सांप को बोरे में बंद कर दिया. खबरों के मुताबिक, प्रकाश की हालत फिलहाल ठीक है और अभी अस्पताल में भर्ती है.