Sambhal Women Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला रात को खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थी, तभी एक आवारा सांड ने उस पर हमला कर दिया. घटना की पूरी तस्वीरें पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि गली में महिला जैसे ही कुछ कदम आगे बढ़ती है, पीछे से एक आवारा सांड तेजी से आता है और महिला को अपने सींगों से उछाल देता है. महिला सड़क पर गिर जाती है और सांड उस पर एक के बाद एक वार करता है. सींगों से पटकने के बाद वह पैरों से महिला को बेरहमी से कुचल देता है.
इस हमले में महिला को गंभीर चोटें आई हैं. एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और सीने में गहरी अंदरूनी चोटें आई हैं. वीडियो में महिला दर्द से तड़पती दिख रही है, लेकिन सांड का हमला रुकता नहीं. आसपास के लोग जब तक पहुंचते हैं, तब तक सांड उसे कई बार कुचल चुका होता है. स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह सांड को भगाया और महिला को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया.
यूपी के संभल में आवारा सांड ने मचाया तांडव — महिला को हवा में उठाकर पटका! घटना का LIVE CCTV VIDEO वायरल! शहर की सड़कों पर जान का खतरा बना ‘आवारा आतंक'!!#LiveCCTVVideo#StrayBullAttack#UPNews#PublicSafety#CCTVFootage#UPAdministrationWakeUp#CowMenace#ChandausiIncident… pic.twitter.com/rCeC7iGA7A
— Arun Kumar (@ArunKum96527953) July 7, 2025
डॉक्टरों के मुताबिक, महिला अब खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें आराम और इलाज की सख्त ज़रूरत है. फ्रैक्चर वाले हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया गया है और सीने की चोटों का इलाज चल रहा है.
इस खौफनाक घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर नाराजगी जताई है और कहा कि, 'शहर में आवारा पशुओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.'