menu-icon
India Daily

Viral Video: संभल में महिला पर सांड का खौफनाक हमला, सींगों से उछाला फिर पैरों से कुचला; वीडियो देख कांप उठे लोग

वीडियो में एक सांड महिला को सींगों से उछालकर जमीन पर पटक देता है और फिर पैरों से कुचलने लगता है, जिससे महिला को गंभीर चोट लगती है. यह दृश्य बहुत ही खतरनाक और दर्दनाक है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
bull attacked on woman
Courtesy: social media

Sambhal Women Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला रात को खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थी, तभी एक आवारा सांड ने उस पर हमला कर दिया. घटना की पूरी तस्वीरें पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि गली में महिला जैसे ही कुछ कदम आगे बढ़ती है, पीछे से एक आवारा सांड तेजी से आता है और महिला को अपने सींगों से उछाल देता है. महिला सड़क पर गिर जाती है और सांड उस पर एक के बाद एक वार करता है. सींगों से पटकने के बाद वह पैरों से महिला को बेरहमी से कुचल देता है.

गंभीर रूप से घायल हुई महिला

इस हमले में महिला को गंभीर चोटें आई हैं. एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और सीने में गहरी अंदरूनी चोटें आई हैं. वीडियो में महिला दर्द से तड़पती दिख रही है, लेकिन सांड का हमला रुकता नहीं. आसपास के लोग जब तक पहुंचते हैं, तब तक सांड उसे कई बार कुचल चुका होता है. स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह सांड को भगाया और महिला को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया.

डॉक्टरों के मुताबिक, महिला अब खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें आराम और इलाज की सख्त ज़रूरत है. फ्रैक्चर वाले हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया गया है और सीने की चोटों का इलाज चल रहा है.

नगर पालिका पर भड़के लोग

इस खौफनाक घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर नाराजगी जताई है और कहा कि, 'शहर में आवारा पशुओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.'