menu-icon
India Daily

दुल्हन की सहेलियों ने दिलाए 7 नए वचन, दूल्हे ने सब पर किए साइन– VIDEO देख बोले लोग, 'भाई फंसा गया'!

Viral Wedding Video: हाल ही में शादी के पारंपरिक सात वचनों पर चर्चा बढ़ गई है, खासकर कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों के बाद. एक हल्के-फुल्के वीडियो में दुल्हन की सहेलियों ने शादी के वचनों पर मजाकिया मोड़ दिया, जो वायरल हो गया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Viral Wedding Video
Courtesy: social media

Viral Wedding Video: हाल ही में शादी और वचनों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है, खासकर कुछ हाई-प्रोफाइल कपल्स से जुड़ी घटनाओं के बाद. इसी माहौल में एक मजेदार शादी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की सहेलियों ने शादी की गंभीर रस्मों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश कर दिया.

इंस्टाग्राम यूजर @ruchika\_asatkar द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में, शादी की परंपरागत सात फेरे पूरे होने के बाद दुल्हन की सहेलियां मंच पर आती हैं और घोषणा करती हैं, 'अब बारी है दूसरे सात वचनों की. अभी तक पंडित जी ने वचन दिलवाए, अब प्रिस्टेस की बारी है.' इसके बाद, एक बड़ी नकली लीगल शीट हाथ में लेकर सहेलियां दूल्हे से कुछ मजेदार और दुल्हन-पक्षीय वचन पढ़वाने लगती हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ruchika Asatkar (@ruchika_asatkar)

दुल्हन के फेवर में बने मजेदार वचन

इन ‘सेकंड वचनों’ में दूल्हे को जो बातें माननी होती हैं, वो कुछ इस तरह थीं, 

- मैं प्रतिक्षा को हमेशा खुश रखूंगा, बिना किसी शर्त के.

- हर साल तीन बार इंटरनेशनल हॉलीडे पर ले जाऊंगा.

- मैं उसके साथ सुशी खाने जाऊंगा.

- मैं प्रतिक्षा के लिए रोज़ खाना बनाऊंगा.

- उसके कंटेंट क्रिएशन को पूरा सपोर्ट करूंगा.

- लॉन्ग ड्राइव हो या डिनर, कभी ना नहीं कहूंगा.

- प्रतिक्षा हमेशा सही है.

दूल्हा बोला, 'साइन कहां करना है?'

इन वचनों को सुनते ही दूल्हा बिलकुल भी ना नाखुश नजर नहीं आता. बल्कि मुस्कुराते हुए वो बड़ी शीट पर साइन कर देता है और यह पल शादी का सबसे यादगार हिस्सा बन जाता है. हर वचन को दुल्हन की एक अलग दोस्त पढ़ती है, जिससे साफ जाहिर है कि ये एक्ट पूरी तैयारी के साथ किया गया था.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

वीडियो को अब तक 2.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कैप्शन में लिखा था, 'ये रील अपनी बेस्ट फ्रेंड को ज़रूर भेजो.' एक यूजर ने लिखा, 'मुझे भी ऐसे ही वचन लेने पड़े थे!' दूसरे ने चुटकी ली, 'जमीन उनके नाम कर दो, पर ऐसे वचन साइन मत करना भाई.' एक और कमेंट था, 'दूल्हा अकेला मोर्चे पर खड़ा रह गया, बाकी सारे लड़के कहां गए?'