PUMA OR PVMA: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बहस छिड़ी हुई है. स्पोर्ट्सवियर बेचने वाली मशहूर कंपनी PUMA ने अपना नाम बदल लिया है या फिर किसी की भारी मिस्टेक हो गई है.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर हैदराबाद के एक शोरूम पर PUMA के लोगो लगे हुए बोर्ड पर PVMA लिखा हुआ देखा . PVMA के साथ PUMA के लोगो को देख लोग हैरान और भ्रमित हैं. साथ ही लोगों ने हजारों कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं.
According to the first equation of motion, if a = 0, v = u
— Shikhar Sagar (@crazy__shikhu) January 10, 2025
Since the Animal is not accelerating
So PUMA = PVMA 😂😂 pic.twitter.com/E1XApHFs3U
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला शुरू होता है PUMA के हैदराबाद स्थित एक आउटलेट से, जहां पहली बार PVMA के साथ PUMA का विश्वविख्यात लोगो देखा गया. इसके बाद धीरे-धीरे सड़कों और होर्डिंग्स पर भी PVMA लिखा हुआ देखा जाने लगा. ऐसे में लोग ये डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि क्या कंपनी ने अपना नाम बदल दिया है या फिर ये कोई मार्केटिंग की तकनीक है.
its the start of 2025 and PUMA has officially changed their name to PVMA across India 😭 pic.twitter.com/XTlIXjOeEy
— Richa🌸 (@rich_athinks) January 11, 2025
विराट कोहली से भी जोड़ा गया नाम
आपको बता दें PVMA पोस्टर के साथ अब 'V' पर बहस छिड़ गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ये कंपनी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तो नहीं खरीद ली है. आपको बता दें विराट पिछले 8 साल से PVMA के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं.
क्या है वायरल पोस्ट का सच?
PUMA या PVMA को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. खबर लिखी जाने तक इस मामले में कंपनी या संस्थापक की ओर से किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है.
its the start of 2025 and PUMA has officially changed their name to PVMA across India 😭 pic.twitter.com/XTlIXjOeEy
— Richa🌸 (@rich_athinks) January 11, 2025