रूस और यूक्रेन के बीच तीन वर्षों से जारी युद्ध में बीती रात यूक्रेन के लिए बेहद भयावह रही. रूस ने 479 ड्रोन और 20 मिसाइलों के साथ अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, यह हमला मुख्य रूप से देश के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाकर किया गया. यह हमला यूक्रेन द्वारा हाल ही में रूसी एयरबेस पर किए गए हमले के जवाब में माना जा रहा है. यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने 277 ड्रोन और 19 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जबकि 10 ड्रोन और मिसाइलें अपने लक्ष्य तक पहुंचीं. हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ, हालांकि इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है.
यूक्रेन की रक्षा चुनौतियां
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, “पूर्वी और उत्तर-पूर्वी मोर्चों पर हालात बेहद खराब बने हुए हैं.” उन्होंने रूसी हमलों से हुए नुकसान का विस्तृत विवरण नहीं दिया. जेलेंस्की ने पश्चिमी सहयोगियों से एयर डिफेंस सिस्टम की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया. हालांकि, अमेरिकी नीतियों में अनिश्चितता के कारण यूक्रेन की रक्षा व्यवस्था कमजोर हो रही है. इस बीच, यूक्रेन के विशेष बलों ने दावा किया कि उन्होंने रूस के नोवगोरोड क्षेत्र में सावासलेयका एयरफील्ड पर दो रूसी लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया, लेकिन हमले का तरीका स्पष्ट नहीं किया गया.
❗️ Russia retaliates against Ukraine following airbase attacks — MoD
— RT (@RT_com) June 9, 2025
'Overnight, Russia conducted a massive precision strike on a Ukrainian tactical aviation airbase using high-precision weaponry'
MoD said it was part of retaliatory measures against recent Ukrainian aggression pic.twitter.com/euBXIOkeIA
रूस का जवाबी दावा
रूस ने भी दावा किया कि उसने यूक्रेन के 49 ड्रोन को अपने सात क्षेत्रों में मार गिराया. वोरोनिश क्षेत्र में 25 ड्रोन नष्ट किए गए, जिससे एक गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा और आग लग गई. चुवाशिया में दो यूक्रेनी ड्रोन एक इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर प्लांट से टकराए, जो मॉस्को से 600 किमी दूर है. रूस ने इन हमलों को यूक्रेन की आक्रामकता करार दिया.
युद्ध का भविष्य
यह ताजा हमला दोनों देशों के बीच तनाव को और गहरा कर रहा है. यूक्रेन को मजबूत रक्षा प्रणालियों की जरूरत है, जबकि रूस अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन जारी रखे हुए है. वैश्विक समुदाय इस युद्ध के परिणामों पर नजर बनाए हुए है.