Panchayat viral video: जब फिक्शन और हकीकत का मेल होता है, तो कहानी इतनी मजेदार बन जाती है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जो पंचायत वेब सीरीज के फुलेरा गांव की असलियत को सामने ला रहा है. इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हंसाया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर किया. फुलेरा की गलियों में जहां कभी प्रधानी के सपने बुने गए थे, वहां अब कीचड़ का राज है. और इस हालत का जिम्मेदार? कोई और नहीं, बल्कि वेब सीरीज का काल्पनिक किरदार ‘बनराकस’! सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं, “देख लो, बनराकस के जीतने के बाद गांव डूब गया.”
पंचायत वेब सीरीज भले ही एक काल्पनिक कहानी हो, लेकिन इसे फिल्माया गया है मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोडिया गांव में, जिसे अब लोग प्यार से ‘फुलेरा’ कहते हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि भारी बारिश ने इस गांव की सड़कों को कीचड़ के गड्ढों में तब्दील कर दिया है. गलियां दलदल बन चुकी हैं, और हालात ऐसे हैं कि पैर रखना भी चुनौती बन गया है. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और चुटकुलों की बाढ़ आ गई. लोग उस सीन को याद कर रहे हैं, जिसमें बनराकस प्रधानी का चुनाव जीतता है. मजाकिया अंदाज में यूजर्स कह रहे हैं, “बनराकस आया और फुलेरा गड्ढों में समा गया.”
पंचायत (इस्तेमाल करने) के बाद फुलेरा!👎#Panchayat pic.twitter.com/mp2Pdfs0rA
— Dr. B L Bairwa MS, FACS (@Lap_surgeon) July 6, 2025
फुलेरा से दर्शकों का भावनात्मक जुड़ाव
पंचायत वेब सीरीज ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि अब फुलेरा की असल हालत को भी लोग उसी नजरिए से देख रहे हैं. यह वीडियो इस बात का सबूत है कि रील और रियल का मिश्रण कितना वायरल कंटेंट बना सकता है. सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, जैसे “विकास के नाम पर बस चप्पलें गीली हुई हैं.” यह वीडियो न सिर्फ हंसी का कारण बन रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि कैसे एक काल्पनिक कहानी लोगों के दिलों से जुड़कर हकीकत को प्रभावित कर सकती है.
सोशल मीडिया पर छाया फुलेरा का कीचड़
यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं, और बनराकस के किरदार को लेकर मजेदार मीम्स बना रहे हैं. पंचायत सीजन 4 की प्रतीक्षा कर रहे फैंस के लिए यह वीडियो एक मजेदार ट्विस्ट बन गया है. फुलेरा की ये कीचड़ भरी गलियां अब सोशल मीडिया की सुर्खियां बन चुकी हैं, और लोग इसे अपनी हंसी और क्रिएटिविटी के साथ जोड़ रहे हैं.