Prank Viral Video: बीच रास्ते में किसी की लड़ाई हो जाए तो उसे देखने के लिए सड़क पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट जाती है. भले ही किसी को पूरा मामला न पता हो लेकिन हर कोई लड़ाई को देखने के लिए खड़ा हो जाता है. इसी को लेकर एक पाकिस्तानी शख्स ने बीच सड़क पर प्रैंक वीडियो बनाया है. शख्स के इस प्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पता चलता है कि लोगों के पास कितना खाली समय है.
इस प्रैंक वीडियो में शख्स एक पुल के पास खड़ा हो जाता है और नीचे देखने लगता है. यह देखकर रास्ते से गुजर रहे लोग शख्स के पास आकर खड़े हो गए ताकि वे जान सकें पुल के नीचे क्या देख रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @alishandar ने शेयर किया है. यह शख्स पाकिस्तान का रहने वाला है.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं दो लोग बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. बाइक पर पीछे बैठा हुआ शख्स कहता है कि हम सब को बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान में लोग कितने 'वेल्ले' हैं. उसके बाद उन्होंने बीच फ्लाइओवर पर बाइक रोकी और पुल के नीचे देखने लगे. कुछ ही देर में वहां से गुजर रहे बाकी बाइक सवार भी रुक गए और नीचे देखने लगे. कई लोग अपनी बाइक छोड़कर पुल के किनारे पहुंच गए. सभी लोग बिना जाने यह देखने के लिए खड़े हो जाते हैं नीचे क्या है.
यूजर ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "लोग कितने वेल्ले हैं...पहले से सॉरी. इस वीडियो को देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजार में लिखा, "तुम्हारा अलग से हिसाब होगा." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "इसे "वेल्लेपन" नहीं कहा जा सकता, ये इंसान के अंदर की जिज्ञासा है, जिसके कारण लोग वहां रुक रहे हैं."