Crime News: खुद को सनातनी हिंदू बताने वाले एक भगवाधारी और जटाधारी बाबा की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बाबा का नाम गोविंदगिरी बताया जा रहा है. वह खुद को जूनागढ़ अखाड़े का साधू बताता है. वायरल हो रही तस्वीरों में वह एक लड़की के साथ देखा देखा जा रहा. जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वह बेहद ही अश्लील हैं. हम उन तस्वीरों को आपको नहीं दिखा सकते. तस्वीरों में जो लड़की दिख रही है उसने ही बाबा का राज खोला. उसने बताया कि पहले वह एक ट्रांसजेंडर थी बाद में सेक्स सर्जरी करवार वह लड़की बन गई.
तस्वीरों में दिख रही लड़की गुजरात की रहने वाली है. उनसे आरोप लगाया कि बाबा ने उससे शादी करने की बात कही थी. हालांकि, उसने शादी नहीं कि और शादी के नाम पर यौन शोषण करता रहा. लड़की ने बाबा पर पैसे ठगने का भी आरोप लगाया.
लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने गुजरात के बापोड पुलिस स्टेशन पर भगवाधारी गोविंदगिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाबा के साथ कई अश्लील तस्वीरें और रील भी हैं. कई रील में बाबा और लड़की एक दूसरे के साथ घूमते फिरते नजर आए.
दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर लग रहा है कि वो एक दूसरे के साथ प्रेम में थे. दोनों अपने रिश्तों को खुलेतौर पर स्वीकार करते थे. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी ऐसा है कि जिसमें वह एक दूसरे को हार पहनाते हुए दिख रहे हैं.
पीड़ित ट्रांसजेंडर लड़की ने कहा कि गोविंदगिरी शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता था, लेकिन बाद में उसने अपना इरादा बदल लिया. आरोपी मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है. पीड़िता ने बताया कि वह कई महीनों से गोविंद गिरी के साथ रह रही थी.
गोविंदगिरि ने महिला से संबंध बनाने की गलती स्वीकार की और कहा कि दोनों पक्षों को सुना जाना चाहिए. गोविंदगिरि ने भी अपने बचाव में कहा है कि सनातन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.