menu-icon
India Daily

'10 दिन तक चीन में घूमी, सड़कों पर एक भी गड्ढा नहीं मिला', इंडियन ट्रैवलर का पोस्ट हुआ वायरल, जानें क्या कह रहे लोग?

चीन की सड़कों को लेकर एक भारतीय महिला की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. महिला ने लिखा कि उसने 10 दिन की यात्रा में एक भी गड्ढा या टूटी सड़क नहीं देखी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 China roads
Courtesy: @Somya_Crazy

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भारतीय महिला की चीन यात्रा से जुड़ी पोस्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. यूज़र सोम्या ने चीन की सड़कों की तारीफ करते हुए लिखा कि उन्होंने 10 दिन की यात्रा में “एक भी गड्ढा या टूटी सड़क” नहीं देखी.

उनकी यह टिप्पणी महज कुछ घंटों में वायरल हो गई और अब तक इसे एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके बाद भारत और चीन की सड़कों की तुलना पर ऑनलाइन बहस छिड़ गई.

चीन की सड़कों पर दिखी सफाई और अनुशासन

सोम्या ने अपनी पोस्ट के साथ चीन की एक साफ-सुथरी और व्यवस्थित सड़क की तस्वीर साझा की थी. उन्होंने लिखा कि 10 दिनों के दौरान उन्होंने न तो धूल देखी और न ही कोई टूटा रास्ता. तस्वीर में सड़क किनारे हरियाली और साफ लेनें दिख रही थीं. पोस्ट के बाद कई यूज़र्स ने चीन की इंफ्रास्ट्रक्चर क्वालिटी की तारीफ की और कहा कि वहां की सड़कों पर ट्रैफिक भी काफी अनुशासित रहता है.

टोल के खर्च पर भी जताई हैरानी

सोम्या ने आगे बताया कि भले ही चीन की सड़कें बेहद शानदार हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल सस्ता नहीं है. उन्होंने बताया कि 130 किलोमीटर की दूरी तय करने में उन्हें 204 युआन यानी लगभग ₹2,600 टोल देना पड़ा, जो उनके टैक्सी किराए 237 युआन (₹2,900) के लगभग ही था. इस टिप्पणी पर कई लोगों ने कहा कि अच्छी सड़कों की कीमत वहां की जनता को टोल के रूप में चुकानी पड़ती है.

पोस्ट पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

यह पोस्ट 7 नवंबर 2025 को साझा की गई थी और अब तक इसे 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 2,500 से ज्यादा यूज़र्स ने इस पर कमेंट किए हैं. कई लोगों ने चीन की सड़कों की तारीफ की, वहीं कुछ ने इसे सरकारी नियंत्रण से जोड़ा. एक यूज़र ने लिखा, “वो हमसे दशकों आगे हैं, लेकिन वहां सरकार पर सवाल उठाना संभव नहीं.”

भारत से तुलना पर छिड़ी ऑनलाइन बहस

कई यूज़र्स ने भारत की टूटी-फूटी सड़कों की तस्वीरें साझा करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज़ में तंज कसे. एक यूज़र ने लिखा, “अगर आपको घर की याद आ रही है, तो ये तस्वीरें देख लीजिए.” कुछ लोगों ने कहा कि भारत को भी सड़क रखरखाव और इंफ्रास्ट्रक्चर पर चीन से सीख लेनी चाहिए. वहीं कुछ ने बताया कि चीन के बड़े शहरों में तो सड़कें बेहतरीन हैं, लेकिन छोटे इलाकों की तस्वीर अलग है.

सोशल मीडिया पर चर्चा जारी

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट ने भारत-चीन तुलना की पुरानी बहस को फिर से जगा दिया है. कई यूज़र्स ने कहा कि अच्छी सड़कों के लिए बेहतर प्लानिंग और जिम्मेदार प्रशासन जरूरी है. वहीं कुछ ने इसे “सिस्टम और सिविक सेंस” का फर्क बताया. हालांकि, अब तक सोम्या ने इस वायरल चर्चा पर कोई अतिरिक्त प्रतिक्रिया नहीं दी है.