menu-icon
India Daily

बेटी के पहले 'पीरियड्स' का जश्न, घरवालों ने सेरेमनी में लुटाया जमकर प्यार; भावुक कर देगा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार बेटी की पहले पीरियड्स की रस्म को खूब जश्न के साथ मना रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई भावुक हो रहा है.

antima
Edited By: Antima Pal
बेटी के पहले 'पीरियड्स' का जश्न, घरवालों ने सेरेमनी में लुटाया जमकर प्यार; भावुक कर देगा वीडियो
Courtesy: grab (reshmaaa Suresh/Instagram)

केरल की एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहले पीरियड्स की रस्म का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो देखकर पूरा इंटरनेट भावुक हो गया. लोग इसे औरत बनने के खूबसूरत जश्न के रूप में देख रहे हैं. कोई शर्म नहीं, कोई छुपाना नहीं, सिर्फ प्यार और सम्मान! इंस्टाग्राम पर रेशमा सुरेश ने यह क्लिप पोस्ट की. अब तक इसे 69 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

वीडियो में दक्षिण भारत की पारंपरिक रस्म दिखाई गई है, जो लड़की के बड़े होने का स्वागत करती है. वीडियो की शुरुआत में लड़की को दूध से नहलाया जाता है. फिर परिवार वाले उसे फूलों की माला पहनाते हैं और आरती उतारते हैं. इसके बाद घर की सभी औरतें और मर्द दोनों मिलकर उसे हल्दी लगाते हैं. मलयालम और हिंदू संस्कृति में यह रस्म अच्छे भाग्य और आशीर्वाद के लिए की जाती है.

बेटी के पहले 'पीरियड्स' का जश्न

रस्म खत्म होने पर लड़की तैयार होती है. परिवार वाले प्यार से उसे मिठाई खिलाते हैं और रिवाज पूरा करते हैं. पूरा माहौल खुशी और गर्व से भरा है. सोशल मीडिया पर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, 'वह फूलती है, बढ़ती है, चमकती है... औरत बनने की पहली सीढ़ी को इतने प्यार से सम्मान देना, वाकई खूबसूरत. मेरी बेटी भी हमेशा ऐसे चमके.' दूसरे ने कहा, 'शानदार! कोई शर्म नहीं, कोई छुपाना नहीं. बस एक लड़की खूबसूरती से औरत बन रही है.'

तीसरे कमेंट में लिखा, 'ऐसा जश्न हर घर में होना चाहिए. पीरियड्स को उत्सव बनाना ही सच्ची जीत है.' यह वीडियो सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि समाज को मैसेज दे रहा है. पीरियड्स को अबूझ या गंदी चीज समझने की बजाय इसे स्वाभाविक और गर्व की बात मानें. खासकर दक्षिण भारत में ऐसी रस्में सदियों से चली आ रही हैं. केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कई घरों में लड़की की पहली पीरियड्स को उत्सव की तरह मनाया जाता है. लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो समाज में जागरूकता लाते हैं. लड़कियों को खुद पर गर्व होना चाहिए. मां-बाप का यह प्यार उन्हें मजबूत बनाता है.