menu-icon
India Daily

'क्या तुम्हारी मां नहीं है...?', केरल की बस में महिला के साथ छेड़छाड़, वीडियो हुआ वायरल

तिरुवनंतपुरम में केएसआरटीसी की एक बस में एक महिला यात्री के साथ सहयात्री ने छेड़छाड़ की. यह घटना तिरुवनंतपुरम डिपो से पेयाड के पास कट्टकडा होते हुए वेल्लारडा जा रही एक बस में हुई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Woman Harassed in Kerala Bus Confronts Perpetrator on Camera, video viral
Courtesy: GEMINI ( प्रतिकात्मक)

तिरुवनंतपुरम से वेल्लारडा जा रही केएसआरटीसी बस में गुरुवार को एक महिला यात्री के साथ गंभीर छेड़छाड़ हुई. महिला ने आरोपी को उसके घिनौने हरकतों के दौरान अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया और साहसिक तरीके से उसका सामना किया. यह घटना बस में मौजूद अन्य यात्रियों के लिए भी डराने वाली थी. महिला ने आरोपी से सवाल किए, 'तुम क्या कर रहे हो? क्या तुम्हारे घर पर मां-बहन नहीं हैं? क्या तुम्हें शर्म नहीं आती?'

घटना के बाद महिला ने कंडक्टर से मदद मांगी और आरोपी को बस से उतार दिया  गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों पैदा कर रहा है. सोशल माीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.

 घटना का समय और स्थान

घटना तिरुवनंतपुरम डिपो से पेयाड के पास कट्टकडा होते हुए वेल्लारडा जा रही केएसआरटीसी बस में हुई. महिला और आरोपी दोनों यात्री के रूप में मौजूद थे. बस में मौजूद अन्य यात्रियों ने भी महिला की बहादुरी की सराहना की.

महिला की साहसिक प्रतिक्रिया

महिला ने आरोपी की हरकतों को रिकॉर्ड किया और उसका सामना किया. उसने सीधे सवाल पूछे – 'क्या तुम्हारे घर पर मां-बहन नहीं हैं?' इस साहसिक कदम ने सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा. लोग महिला के साहस की तारीफ कर रहे हैं और उसकी सतर्कता की सराहना कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में क्या है?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुरुष महिला के पैरों और शरीर को गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा है. वह अपनी हरकतें छिपाने के लिए बैग का इस्तेमाल कर रहा था. महिला लगातार उसे चुनौती देती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में उसका चेहरा और आरोपी का चेहरा दोनों स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुए हैं. यह वीडियो दर्शकों को घटना की गंभीरता का अहसास कराता है और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को सामने लाता है.

कंडक्टर और प्रशासन की भूमिका

महिला ने कंडक्टर से मदद मांगी. कंडक्टर ने तुरंत हस्तक्षेप किया और आरोपी को बस से उतार दिया. फिलहाल पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई की संभावना बनी हुई है.

सोशल मीडिया रिएक्शन और जागरूकता

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग महिला के साहस की सराहना कर रहे हैं. इसके साथ ही, कई लोग सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और सतर्कता पर गंभीर सवाल उठाती है.